स्किन की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए स्किन की नेचुरल तरीके से केयर करें। स्किन की अगर नेचुरल चीजों से देखभाल नहीं की जाए तो स्किन की रंगत बिगड़ने लगती है। चेहरे पर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल चेहरे का सारा नूर छीन लेता है। चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए चेहरे की केयर करना जरूरी है। खूबसूरत और क्लीन चेहरा तभी मिलता है जब स्किन की देखभाल की जाए। चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गुलाब जल बेस्ट इंग्रीडेंट है। गुलाब जल एक नेचुरल टोनर होता है जो स्किन के लिए फायदेमंद होता हैं। गर्मियों में स्किन की समस्याओं को दूर करने में गुलाब जल बेहतरीन टॉनिक है।
गुलाब जल स्किन को मॉइस्चराइज करता है और स्किन पर होने वाली जलन को कम करता है। गुलाब जल स्किन को पोषण देता है और स्किन को खूबसूरत बनाता है। गर्मी में चेहरे को फ्रेश रखने में गुलाब जल बेहद उपयोगी है। आइए जानते हैं कि गुलाब जल कैसे स्किन के दाग-धब्बों को दूर करता है और चेहरे के मुहांसों से भी मुक्ति दिलाता है।
मुहांसों को दूर करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल
चेहरे के कील मुहांसों से परेशान हैं तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल करें। दो चम्मच गुलाब जल में 3-4 बूंदें ग्लिसरीन की डालें और इस पेस्ट को चेहरे पर 20-25 मिनट तक लगाएं। सप्ताह में दो बार इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरे के कील मुहांसे दूर होंगे और चेहरा खूबसूरत दिखेगा। ये पेस्ट चेहरे की ड्राईनेस को दूर करता है और चेहरे पर निखार लाता है।
रोज़ वाटर का फेस पैक लगाएं मुहांसे दूर होंगे
चेहरे के मुहांसों को दूर करने के लिए चेहरे पर रोजवाटर का पैक लगाएं। एक चम्मच दही में एक चम्मच रोज़ वाटर मिलाएं और उसे अच्छे से मिक्स कर लें। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और आधा घंटे तक लगा रहने दें। आधा घंटे बाद चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश करें। इस पैक को चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होंगे और चेहरे के मुहांसों से भी निजात मिलेगी। गुलाब जल चेहसे से पिंपल्स, दाग धब्बों को रिमूव करेगा, साथ ही चेहरे की रंगत में भी सुधार करेगा।
मुहांसों को दूर करने के लिए गुलाब जल से करें मसाज
चेहरे के मुहांसों को दूर करने के लिए आप चेहरे पर गुलाब जल से मसाज करें। गुलाब जल से चेहरे की मसाज करने के लिए आप हाथों में गुलाब जल लें और अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। गुलाब जल से स्किन की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और मुहांसों से छुटकारा मिलेगा।