Kangana Ranaut Outfit Ideas: कंगना रनौत एक्टिंग से लेकर राजनीति दुनिया में सफल रही हैं। कंगना जहां भी जाती हैं, वहां वह नए लुक में नजर आती हैं। यही कारण है कि कंगना को फैशन का ‘क्वीन’ भी कहा जाता है। ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न कंगना हर अवतार में शानदार और बेहद खूबसूरत लगती हैं।
कंगना से लें शादी के लिए आउटफिट आइडिया
वैसे भी फिलहाल वेडिंग सीजन का दौर चल रहा है और दुल्हन इस दौरान अपने आप को सबसे अलग देखना चाहती है। अगर आप भी शादी के लिए कपड़े की तलाश कर रही हैं, तो आप कंगना से आइडिया ले सकती हैं। हम आपके लिए कुछ बेहतरीन आउटफिट लेकर आए हैं।

शादी में कौन सा लहंगा पहनना चाहिए?
शादी में पहनने के लिए आप कंगना से आइडियाज ले सकती हैं। कंगना इस लहंगे में काफी बेहतरीन लग रही हैं। वह लाल कलर का लहंगा पहनी हुई हैं। वहीं, कंगना ने इस ड्रेस के साथ मोतियों वाला कुंदर हार पहना हुआ है, जो उनकी खूबसूरती को और एन्हैन्स कर रहा है।

अगर आप शादी के लिए साड़ी की तलाश में हैं तो आप इस साड़ो की सलेक्ट कर सकती हैं। क्रीम कलर की यह साड़ी चौड़ी बॉर्डर के साथ आती है, जो आप पर काफी बेहतरीन लगेगी। आप इस साड़ी के साथ मोतियों वाला नेकलेस भी कैरी कर सकती हैं। वहीं, आप इसके साथ कान में मैचिंग झुमका पहनेंगी तो आप भी क्लासी लगेंगी।