उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा संबंधी समस्याएं भी बढ़नी शुरू हो जाती हैं। एजिंग के कारण लोग रिंकल्स, झाइयां, फाइन लाइन्स, पिंपल्स और एक्ने की समस्या से भी जूझते हैं। इन स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए लोग तमात तरह के उपाय अपनाते हैं, इसके लिए महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कभी-कभी ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स फायदे की जगह नुकसान पहुंचा देते हैं। ऐसे में आप इन समस्याओं से निजात पाने के लिए घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में गुड़ बेहद ही कारगर है। गुड़ स्वास्थ्य के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। यह पाचन को दुरुस्त करने के साथ ही स्किन को प्राकृतिक तरीके से निखारता है। साथ ही गुड़ एक्ने, पिग्मेंटेसन, झाइयों और झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है। ऐसे में आप अलग-अलग तरीकों से गुड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गुड़: गुड़ में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसमें आयरन, पोटैशियम, विटामिन, जिंक, सोडियम और फोलेट की अच्छी-खासी मात्रा होती है। यह शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को दूर करता है। यह त्वचा और लिवर को डीप क्लीन करता है। गुड़ शरीर की डैमेज कोशिकाओं को ठीक करता है। गुड़ से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा खूबसूरत और जवां दिखती है।

झुर्रियां दूर करने के लिए: स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए एक चम्मच पिसे हुए गुड़ में एक चम्मच ब्लैक टी, एक चम्मच अंगूर का रस, एक चुटकी हल्दी और थोड़ा-सा गुलाबजल मिला लें। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में सामान्य पानी से चेहरे को धो लें।

दाग-धब्बों को करे दूर: इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच गुड़ के पाउडर में एक चम्मच टमाटर का रस, नींबू का रस और हल्दी मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। बाद में सामान्य पानी से त्वचा को धो लें।

नियमित तौर पर इन फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपको स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाया जा सकता है।