हानिकारक ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स और मौसम की वजह से बालों और स्किन को बहुत नुकसान पहुंचता है। ऐसे में घरेलू उपचार आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से ना सिर्फ दाग-धब्बों की समस्या दूर होती है बल्कि बालों की चमक भी बढ़ती है। इतना ही नहीं यदि आप नियमित रूप से एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ना किसी क्रीम की जरूरत पड़ेगी और ना ही महंगे-महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स की। एलोवेरा जेल को आप कई प्रकार से लगा सकते हैं और पिंपल्स, मुंहासों और बालों का झड़ना जैसी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं बालों और स्किन के लिए कैसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल-

बालों के विकास के लिए एलोवेरा जेल और दही मास्क: सबसे पहले आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल को 2 चम्मच बादाम तेल, एक अंडे (सफेद हिस्सा) और 1 चम्मच दही में मिक्स करें और बालों में अच्छी तरह लगाएं। इसके बाद 15-20 मिनट छोड़ दें और फिर शैंपू से धो लें। आप एलोवोरा जेल को सिर्फ बादाम के तेल में भी मिलाकर स्कैल्प की मसाज भी कर सकते हैं।

डैंड्रफ की समस्या के लिए एलोवेरा जेल और शहद मास्क: एलोवोरा जेल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होता है जो डैंड्रफ की समस्या को कम करता है। इसके लिए सबसे पहले आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे स्कैल्प पर लगाएं और 15 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें।

स्किन के लिए एलोवेरा जेल:
– मेकअप रिमूव करने के लिए एलोवेरा जेल फायदेमंद होता है। इससे स्किन को किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होता और मेकअप के साथ-साथ स्किन और पोर्स में मौजूद गंदगी भी दूर हो जाती है।
– इसमें एंटी एजिंग गुण और एंटीआक्सीडेंट भी होता है जो चेहरे से झुर्रियों को हटाने में मदद करता है। साथ ही उम्र बढ़ने के अन्य लक्षणों को भी कम करता है।
– एलोवेरा जेल में मौजूद विटामिन्स चेहरे की निखार को बढ़ाने में मदद करता है।
– चेहरे को पिंपल दाग-धब्बों से बचाना चाहते हैं तो रोज़ाना एलोवेरा लगाएं।
– एलोवेरा जेल मॉइश्चराइजर की तरह भी काम करता है। यह तैलीय त्वचा की समस्या को दूर करता है और स्किन को हाइड्रेट रखता है।