होली की तैयारियां लगभग शेरू हो गई है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का अपना ही मजा है। इस दिन अगर दिल खोलकर रंगों में नहीं रंगा जाए तो होली का मज़ा अधूरा रहता है। होली खेलने में बेशक मजा आता है, लेकिन केमिकल बेस रंगों से डर लगता है। ये रंग बालों पर पड़ते ही बालों को खराब कर देते हैं। होली पर रंगों से बालों को बचाना आसान काम नहीं है। कितना भी बालों की हिफाजत करें बालों पर रंग लग ही जाता है।
बालों पर रंग लगने से बाल रूखे, बेजान और उलझे हुए दिखते हैं। बालों की ये दशा बालों को कमजोर और बेजान बना देती है। कलर में मौजूद केमिकल्स बालों को डैमेज कर देते हैं। बालों से खास प्रोटीन खत्म हो जाता हैं जिससे बाल कमजोर और बेरंग दिखते है। होली खेलना चाहते हैं साथ ही बालों की केयर भी करना चाहते हैं तो इस दिन बालों को रंगों से बचाने के लिए खास इंतजाम करें। यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप अपने बालों की केमिकल बेस रंगों से हिफाजत कर सकते हैं।
बालों पर ऑयल लगाएं: बालों को केमिकल बेस रंगों के दुष्टप्रभाव से बचाने के लिए आप बालों पर सरसों के तेल से मसाज करें। सरसों का तेल बालों को पोषण देगा और बालों पर रंगों का असर कम करेगा। सरसों का तेल बालों को डैमेज होने से बचाता है। होली खेलने के बाद जब आप बालों पर शैंपू करते हैं तो बालों से नैचरल ऑयल खत्म नहीं होता और बाल मॉइश्चराइजिंग रहते हैं। सरसों का तेल बालों की हिफाजत करेगा, साथ ही रंग को ज्यादा समय तक बालों पर टिकने नहीं देगा।
बालों पर मास्क का इस्तेमाल करें: होली के रंग आपके बालों को डैमेज नहीं करें इसके लिए आप बालों पर मास्क का इस्तेमाल करें। हेयर मास्क बालों को ड्राई होने से बचाएगा, साथ ही केमिकल का असर भी बालों पर कम करेगा।
बालों पर कंडीशनर का करें इस्तेमाल: होली खेलने से पहले बालों को जब भी वॉश करें तो बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल करें। कंडीशनर बालों पर केमिकल से होने वाले नुकसान से बचाएगा, साथ ही बालों को डैमेज भी नहीं होने देगा।