Hair Spa Treatment: खूबसूरत और घने बालों की चाहत हर कोई रखता है लेकिन कई कारणों की वजह से बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं। प्रदूषण, धूल-मिट्टी, केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल और खराब खान-पान के कारण बालों से जुड़ी समस्याएं होने लगती है। ऐसे में आप बालों की मजबूती को बढ़ाने के लिए हेयर स्पा ले सकते हैं। यह आपके बालों को जड़ों से मजबूत कर देता है और बालों की समस्याओं को भी कम कर देता है। जरूरी नहीं है कि आप पार्लर में ही हेयर स्पा करें। कई ऐसे तरीके भी होते हैं जिससे आप घर पर भी हेयर स्पा कर सकते हैं। हेयर स्पा के बहुत से फायदे होते हैं।
ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है:
अपनी अंगुलियों की मदद से आप अपने स्कैल्प पर मसाज करें। मसाज करने से आपका स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा। स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने से बालों का विकास सही तरीके से होगा।
स्कैल्प में तेल के उत्पादन को कंट्रोल करता है:
जब स्कैल्प में सेबासियस ग्लैंड बहुत अधिक प्राकृतिक तेलों का स्राव करता है तो यह स्कैल्प में मृत कोशिकाओं, धूल और गंदगी को बढ़ाता है। हेयर स्पा करने से इस ऑयल का उत्पादन कम हो जाता है और स्कैल्प ऑयली नहीं होता है। इस प्रकार आपके बाल अधिक ऑयली नहीं होते हैं।
तनाव कम करता है:
हेयर स्पा के बहुत से फायदे हैं। इससे आप रिलैक्स और शांति महसूस करते हैं। सिर की मालिश और हेयर वॉश आपको तरोताजा महसूस करवाते हैं। साथ ही तनाव को कम करने में मदद करते हैं जिससे आपका काम के प्रति फोकस बेहतर होता है।
डैंड्रफ कम करता है:
हेयर स्पा बालों के विकास को बेहतर करने के साथ-साथ डैंड्रफ की समस्या को भी कम करता है। इसके अलावा डैंड्रफ के कारण बालों के झड़ने को भी कम करता है।
(और Lifestyle News पढ़ें)