बदलते मौसम में स्किन से संबंधित बीमारियां बेहद परेशान करती हैं। इस मौसम में स्किन पर खुजली, मुहांसों की समस्या काफी होती है। चेहरे पर आने वाला पसीना और ऑयल चेहरे पर खुजली और मुहांसों को बढ़ा देता है। इस मौसम में स्किन इन्फेक्शन का खतरा भी ज्यादा रहता है। बदलते मौसम में स्किन की समस्याओं से बचने के लिए तुलसी का पैक बेहद असरदार साबित होता है।
तुलसी का पौधा आमतौर पर सभी घरों में मौजूद होता है। औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी पोषक तत्वों से भरपूर होती है जिसका इस्तेमाल ना सिर्फ सेहत को फायदा पहुंचाता है बल्कि स्किन के लिए भी ये बेहद फायदेमंद है। तुलसी के गुणों की वजह से इसका इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जाता है।
तुलसी का इस्तेमाल चेहरे पर उसका पैक बनाकर किया जा सकता है। तुलसी का पैक चेहरे को खूबसूरत बनाता है, साथ ही स्किन का ध्यान भी रखता है। तुलसी का पैक स्किन को मॉइस्चराइज़ भी करता है। आइए जानते है कि तुलसी के स्किन को कौन-कौन से फायदे पहुंचते हैं और इसका पैक घर में कैसे तैयार करें।
तुलसी के स्किन को फायदे: तुलसी का पैक स्किन को किसी भी तरह के नुकसान से बचाता है और स्किन की बेहतरीन तरीके से मरम्मत करता है। तुलसी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाते हैं। तुलसी का पैक ब्लड सर्कुलेशन को कंट्रोल करता है। यह क्षतिग्रस्त कोशिकाओं और ऊतकों की मरम्मत करके स्किन को पर्यावरण से होने वाले नुकसान से बचाता है।
स्किन पर बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है, साथ ही मुहांसों से भी निजात दिलाता है। इस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन की कई समस्याओं जैसे झुर्रियों, फाइन लाइन, काले धब्बों, मुंहासों के निशान से छुटकारा मिलता है। तुलसी नेचुरल ब्यूटी को बढ़ाती है और स्किन को कई तरह के संक्रमणों से बचाती है।
बदलते मौसम में ऑयल कंट्रोल करने के लिए तुलसी का पैक:
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच तुलसी पाउडर।
- एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी।
- एक चम्मच चंदन पाउडर।
- जैतून के तेल की चार बूंदें।
- पांच बूंद गुलाब जल।
कैसे करें पैक तैयार: एक बाउल लें और उसमें तुलसी का पाउडर, मुल्तानी मिट्टी,चंदन का पाउडर, जैतून का तेल और पांच बूंदे गुलाब जल की डालें। सारी सामग्री को बाउल में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
इस पेस्ट को बनाने के लिए आप उसमें कुछ बूंदें पानी की डालकर उसको चिकना बना सकते हैं। पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लें ताकि उसमें किसी तरह की गांठ नहीं रहे।
तैयार पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं और उसे सूखने दें। लगभग 30 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। याद रखें कि चेहरा वॉश करने के लिए ठंडे पानी का प्रयोग करें।