सर्दी का मौसम शुरू होते ही लोग अपने बच्चों की एक्स्ट्रा केयर करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में अगर किसी को अभी अभी बच्चा हुआ है तो उसके लिए भी लोग शॉपिंग करने लगते हैं। बच्चों के ऊपर रंग- बिरंगे कपडे अच्छे तो लगते ही हैं लेकिन सर्दियों में सर्दी में पहने जाने वाले फर ड्रेसेस या फर वाले कपड़े बड़ों के साथ ही बच्चों पर भी काफी अच्छे लगते हैं।
ऐसे कपड़ों में बच्चे काफी क्यूट दिखाई देते हैं, लेकिन फर वाले कपड़े पहनने से नवजात शिशुओं की स्किन को नुकसान होता है। इस तरह के गर्म कपड़ों का असर उनकी सेहत पर भी पड़ता है। फर वाले कपड़े (Fur clothes) छोटे बच्चों पर काफी अट्रैक्टिव लगते हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह जितने लाभदायक नहीं होते उससे ज्यादा बच्चों की स्किन को नुकसान पहुंचा देते हैं।
क्योंकि जानवरों से फर का उत्पादन कैमिकल से जरिए और अप्राकृतिक तरीके से होती है। दरअसल जानवरों के पेल्ट्स को सड़ने से रोकने के लिए कई तरह के कैमिकल्स का इस्तेमाल के बाद इसमें ब्लीच या डाई किया जाता है। यही केमिकल्स नवजात बच्चों के हॉर्मोन सिस्टम के लिए हानिकारक होता है। इसके अलावा बच्चों में फंगल इंफेक्शन होने का भी खतरा रहता है। आइये जानते हैं कि फर वाले कपड़ों से बच्चों या शिशुओं की स्किन को कैसे नुकसान पहुंच सकता है।
स्किन को नुकसान: शिशुओं की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है, जैकैट या अन्य कपड़ों पर लगे फर में कई कैमिकल्स होते हैं, जिससे शिशुओं की त्वचा को नुकसान पहुंचता है। इससे उनके स्किन पर छोटे-छोटे दाने भी निकल सकते हैं। (यह भी पढ़ें – शराब की लत कैसे है संतान सुख पाने में बाधा, डॉक्टर से समझिए)
स्किन एलर्जी: शिशुओं की स्किन का ध्यान रखते हुए कपड़ों का सेलेक्शन करना चाहिए। फर वाले कपड़े पहनाने से नवजात शिशुओं के स्किन एलर्जी, त्वचा पर लाल दाने का भी कारण बन सकते हैं। इसके अलावा स्किन पर जलन या इरिटेशन हो सकती है। (यह भी पढ़ें- अपने बच्चे को पहली बार डेंटिस्ट के पास कब ले जाएं, एक्सपर्ट्स से जानिए)
खुजली और त्वचा का लाल होना: शिशुओं की स्किन का ध्यान रखते हुए आपको उनके लिए फैशनेबल के बजाय कंफर्टेबल कपड़ों का सेलेक्शन करना चाहिए। इसलिए केमिकल युक्त फर वाले कपड़े पहनने से नवजात शिशुओं की त्वचा में खुजली की समस्या हो सकती है। अगर फर वाले कपड़े पहनाने के बाद बच्चे रोते हैं, तो समझ जाइए कि इसकी वजह वह स्किन पर इचिंग या खुजली महसूस करते हैं। इसके अलावा सर्दियों में फर वाले कपड़े छोटे बच्चों या शिशुओं की स्किन पर रेडनेस का कारण बन सकते हैं। शिशु के रेडनेस को कम करने के लिए आपको फर वाले कपड़ों से बचना चाहिए।