हर मिहला का सपना होता है की उनकी आंखों की पलकें लम्बी, मोटी और घनी हों हालाकिं यह पलकें कुदरत की देन होती है। लेकिन अपनी पलकों को ख़ूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं कई केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं जो आंखों के लिए नुकसानदायक होते हैं और इससे आपकी आंखों की रोशनी भी कम हो सकती है। अगर आप भी अपनी पलकों को खूबसरत बनाना चाहते हैं तो यहां कुछ टिप्स हैं जो आपकी पलकों की सुंदरता को बढ़ाते हैं और इसका आपकी आंखों पर को बुरा प्रभाव भी नहीं पड़ता है। अपनी पलकों को घना बनाने के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है और आपको इसका परिणाम भी जल्द दिख सकता है।
कैस्टर ऑयल:
कैस्टर ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होता है जो आपकी पलकों को घना करने में मदद करता है। साथ ही आपकी आंखों के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके अलावा इसमें और भी कई पोषक तत्व होते हैं जो आपकी पलकों को घना बनाने में मदद करता है। कैस्टर ऑयल को सप्ताह में दो से तीन बार अपनी पलकों पर लगाएं।
एलोवेरा:
एलोवेरा आपके हेयर फॉलिकल्स को हाईड्रेटेड रखने में मदद करता है और इस प्रकार इसके इस्तेमाल से आपकी पलकें घनी और खूबसूरत दिखती हैं। जोजोबा ऑयल के साथ एलोवेरा जेल को मिलाकर लगाने से आपकी पलकें खूबसूरत और घनी दिखने लगती है।
विटामिन-ई:
विटामिन-ई कैप्सूल आपके घने पलकों के लिए बहुत लाभकारी होता है। रोजाना सोने से पहले विटामिन-ई को अपनी पलकों पर लगाएं। इससे आपको परिणाम जल्द ही दिखने लगेगा।
पेट्रोलियम जेली:
पेट्रोलियम जेली एक बहुत अच्छा एमोलिएंट होता है जो आपकी पलकों को घना करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से आपकी पलकों के बाल जल्दी घने दिखने लगेंगे। रोजाना रात में पेट्रोलियम जेली अपनी पलकों पर लगाकर सोएं।