तेज धूप और गर्मी का असर सिर्फ स्किन पर ही नहीं पड़ता बल्कि बालों पर भी देखने को मिलता है। इस मौसम में तेज गर्मी और तेज धूप बालों की सारी रंगत छीन लेती है। धूप से बालों की शाइनिंग कम हो जाती है और बाल डैमेज होने लगते हैं। गर्मियों में जितनी केयर स्किन की करना जरूरी है उतनी ही बालों की देखभाल करना भी जरूरी है। गर्मियों में सिर में रुखापन और खुजली ज्यादा होती है जिससे हर वक्त बालों में झुंझलाहट महसूस होती है।

गर्मी में पसीना ज्यादा आता है ऐसे में बालों की खास केयर करने की जरूरत होती है। सूरज की तेज रोशनी बालों से नैचुरल ऑयल छीन लेती है और बालों को ड्राई कर देती है। बालों की ड्राईनेस को दूर करने के लिए समर हेयर केयर टिप्स अपनाना जरूरी है। आइए जानते हैं गर्मी में बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए किन उपायों को अपनाएं।

बालों को धूप से बचाएं: गर्मी से बालों को तेज धूप से बचाएं। धूप से बचाने के लिए बालों पर स्कॉर्फ या दुपट्टा लगाएं। बालों को सूरज की रोशनी से बचाने के लिए बालों पर दुपट्टा लगाना जरूरी है। स्टाइलिश स्कार्फ पहनकर आप स्टाइलिश दिखेंगी और आपके बालों की भी हिफाजत होगी।

नैचुरल ऑयल से मसाज करें: बालों की रंगत में निखार लाने के लिए आप बालों की नैचुरल तेल से हफ्ते में 3-4 दिन मसाज करें। बालों की दस मिनट तक मसाज करने से बालों की ड्राईनेस दूर होगी और बाल खूबसूरत दिखेंगे।

इस तरह करें बालों में शैम्पू: बालों में मसाज करने के बाद बालों पर शैंपू करना चाहते हैं तो सबसे पहले बालों को गीला करें फिर बालों पर शैंपू लगाएं। बालों पर डायरेक्ट शैंपू का इस्तेमाल नहीं करें वरना बाल डैमेज हो सकते हैं। बालों पर शैंपू लगाने के बाद उन्हें ज्यादा रगड़े नहीं बल्कि हलके हाथों से मसाज की तरह बालों पर शैंपू लगाएं।

बालों पर कंडीशनर जरूर लगाएं: गर्मी में बाल ज्यादा ड्राई होते हैं इसलिए बालों पर कंडीशनर जरूर लगाएं। कंडीशनर बालों को पोषण देगा और बालों की ड्राईनेस भी दूर करेगा। कंडीशनर करने के लिए आप घरेलू नुस्खों को भी अपना सकते हैं।

एलोवेरा का हेयर मास्क लगाएं: गर्मी में बालों को ठंडक देने के लिए साथ ही बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए बालों पर एलोवेरा और तीन खास तेलों का इस्तेमाल करें। एलोवेरा का जेल निकालें और उसमें 1 चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच अरंडी का तेल, 1 चम्मच जैतून का तेल, 3 विटामिन ई कैप्सूल को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और इस मास्क को बालों पर लगाएं। ये मास्क बालों को ठंडक देगा साथ ही बालों की ड्राईनेस भी दूर करेगा।