Kiara Advani Skin Care Routine, Makeup Tips, Glowing Skin Tips: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं। अपने फैन्स को मोटिवेट करने के लिए कियारा आए दिन सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट और योगा के वीडियोज शेयर करते रहती हैं। लेकिन फिटनेस के साथ-साथ वह अपनी स्किन का भी पूरा ध्यान रखती हैं। उनकी स्किन काफी ग्लोइंग लगती हैं। एचज़ेड स्टाइल के एक वीडियो में कियारा ने बताया कि वह अपने मेकअप को हटाने के लिए बेबी ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा वह रात को सोने से पहले मेकअप हटाना कभी भी नहीं भूलती हैं। आइए जानते हैं कियारा अपनी स्किन की देखभाल के लिए और क्या करती हैं-

– इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने बताया कि वह अपनी स्किन के टाइप के अनुसापर स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने बताया कि वह रोजाना अपनी स्किन के लिए गुड मॉइश्चराइजर और सीरम का इस्तेमाल करती हैं।
– कियारा के स्किन केयर रूटीन में सनस्क्रीन लोशन भी शामिल रहता है।
– कियारा ने बताया कि जब वह शूटिंग नहीं कर रही होती हैं तो वह मेकअप का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करती हैं ताकि स्किन को प्रॉपर ऑक्सीजन मिल सके।
– ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए कियारा आडवाणी एक प्रॉपर नाइट स्किन रूटीन भी फॉलो करती हैं।
– कियारा ने बताया कि वह हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल भी करती हैं।

इतना ही नहीं कियारा ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि हेल्दी डाइट ना सिर्फ वजन कम करने में मदद करता है, बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है-

– कियारा रोजाना सुबह उठने के साथ गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पीती हैं। नींबू पानी मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाता है जिससे एनर्जी बढ़ती है और वजन कम करने में आसानी होती है।
– नाश्ते में कियारा ओट्स के साथ फल खाती हैं।
– कियारा वर्कआउट करने से पहले सेब और पीनट बटर खाती हैं।
– लंच में वह दाल, रोटी और सब्जी खाती हैं।
– रात के खाने में कियारा मछली और हरी सब्जियां खाती हैं और वह रात का खाना जल्दी खा लेती हैं।