खूबसूरत बाल हमारी ओवर ऑल पर्सनालिटी में निखार लाते हैं। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए लोग तरह-तरह के हेयर केयर ट्रीटमेंट कराते हैं ताकि बाल खूबसूरत दिखें। किसी को स्मूथ बाल पसंद हैं तो किसी को कर्ली हेयर पसंद है। लोग अपनी पसंद के बालों को पाने के लिए तरह-तरह के केमिकल बेस हेयर ट्रीटमेंट कराते हैं ताकि बाल खूबसूरत दिखें। लेकिन आप जानते हैं कि केमिकल के अंधाधुन इस्तेमाल से बालों की सारी रंगत खतम हो जाती है। बाल रूखे और ड्राई हो जाते हैं। ऐसे बाल चेहरे का सारा नूर छीन लेते हैं।
बालों पर इस्तेमाल होने वाले कलर और हाई लाइटिंग बालों को रूखा और बेजान बना देते हैं। कई बार हेयर केयर ट्रीटमेंट की वजह से बाल जल भी जाते हैं जिससे बाल ड्राई हो जाती है। ऐसे बालों की केयर करने के नाम पर हम सिर्फ शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए हम हेयर स्पा करते हैं लेकिन उसका असर भी हमारे बालों पर कुछ समय के लिए ही दिखता है। ऐसे बालों में कंघी करना भी मुश्किल हो जाता है।
आप भी ड्राई हेयर से परेशान हैं तो बालों को खूबसूरत बनाने के लिए जावेद हबीब से जानिए कि कैसे नेचुरल स्पा की मदद से हम अपने बालों को सॉफ्ट और खूबसूरत बना सकते हैं। बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए वेस्लीन का स्पा बेहद असरदार है। आइए जानते हैं कि बालों पर वेस्लीन का स्पा कैसे करें ताकि बालों की ड्राईनेस दूर रहें और बाल सॉफ्ट रहें।
- हेयर स्पा करने के लिए बालों को सबसे पहले गीला करें। अगर बाल ज्यादा ड्राई है तो आप बालों का छोटा-छोटा सेक्शन लें।
- बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए वेस्लीन बेहद असरदार है। वेस्लीन स्पा बालों की ड्राईनेस दूर करेगा साथ ही बालों को खूबसूरत भी बनाएंगा।
- वेस्लीन का स्पा करने के लिए बालों के छोटे-छोटे सेक्शन पर थोड़ी-थोड़ी वेस्लीन लगाएं और बालों की मसाज करें। स्किन की ड्राईनेस दूर करने वाली वैक्सीन बालों की ड्राईनेस दूर करेगी।
- 20-30 मिनट तक इसे बालों पर लगा रहने दें आपके बालों में निखार दिखेगा।
- हेयर स्पा करने के बाद बालों पर सीधे शैंपू का इस्तेमाल नहीं करें बल्कि पानी में मिलाकर शैंपू लगाएं इससे बालों पर केमिकल का असर कम होगा।