मिस यूनिवर्स 2021 चुनी गई हरनाज संधू की पारिवारिक पृष्ठभूमि बेहद साधारण है। पिता परमजीत संधू प्रापर्टी डीलर हैं और माता रविंदर कौर संधू सोहाना के एक निजी अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ और मेडिकल सुपरवाइजर हैं। हरनाज चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल की छात्रा रही हैं। उसने 12वीं सेक्टर-35 खालसा स्कूल से की। अभी हरनाज सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा हैं।
हरनाज की मां उन्हें डाक्टर बनाना चाहती हैं, लेकिन हरनाज जज बनना चाहती हैं। साथ ही माडलिंग व फिल्मों में भी करियर बनाना चाहती हैं। इन दिनों उनका परिवार चंडीगढ़ के पास मोहाली में खरड़ में मून पैराडाइज सोसायटी में रहता है। भाई का नाम हरनूर है। हरनाज संधू गुरदासपुर जिले के जिस कोहाली गांव में पैदा हुईं, उसकी आबादी सिर्फ 1393 है। हरनूर का कहना है कि वह मेरे से सात साल छोटी है, लेकिन आज वह बड़ी हो गई। हरनूर का कहना है कि मिस यूनिवर्स चुने जाने की घोषणा होते ही हम घर वालों ने नाच-नाचकर, शोर मचाकर पूरे मुहल्ले को बताया। इसके बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया, जो अभी तक जारी है। हरनाज में मेरा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। मुझे अपनी बहन पर नाज है।
माता-पिता ने हरनाज को बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। हरनाज की मां रविंदर कौर संधू बेटी के मिस यूनिवर्स 2021 बनने की खबर सुनते ही भावुक हो गईं। उनकी आंखें छलक आईं। वे कहती हैं कि हरनाज शांत रहती है, लेकिन दुनिया हिलाकर रखी दी उसने। हरनाज को मक्की की रोटी और सरसों का साग बहुत पसंद है। आते ही उसे सबसे पहले मैं यही खिलाऊंगी।
भाई हरनूर ने बताया कि हरनाज ने देवदास फिल्म के गाने पर सबसे पहले डांस किया था। तब वह करीब पांच साल की थी। उसने यह गाना टीवी पर देखा और घर पर ही उसी हावभाव में डांस सीख लिया। बचपन से ही उसने मिमिक्री और अभिनय शुरू कर दिया। हरनूर बताते हैं कि जब उसने माडलिंग शुरू की तो पिता को इसकी जानकारी नहीं थी। लेकिन जब मिस चंडीगढ़ बनी तो उसने कहा कि वह अब आगे जाना चाहती है।
हालांकि यह बात पहले मुझे और मां को बताई तो हमने उसका साथ दिया। हालांकि, हमें डर था कि पिता नहीं मानेंगे। लेकिन मिस चंडीगढ़ का ताज जीतने के बाद पिता ने साथ देना शुरू किया। हरनाज का मानना है कि सभी को अपने मन का खाना खाना चाहिए, लेकिन कसरत नहीं छोड़ना चाहिए। वे अपनी पसंद की हर चीज खाती हैं। स्कूल में हरनाज के दुबलेपन का मजाक भी बनाया जाता था।
इस वजह से कुछ समय के लिए वे डिप्रेशन में रहीं, लेकिन परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया। मिस यूनिवर्स बनने से पहले हरनाज कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। हरनाज ने साल 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़, साल 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार, साल 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब जीता। हरनाज को भारतीय परिधान पहनना, घुड़सवारी, तैराकी, अभिनय, नृत्य और घूमने का बेहद शौक है। हरनाज के मुताबिक वह योगा और मेडिटेशन बहुत करती हैं। उनके मिस यूनिवर्स बनने में भी इन दोनों का बड़ा रोल रहा।
