हेयरफॉल की कई वजह होती है और यह कई तरह का होता है। हर लड़की चाहती है की उसके बाल लंबे, घने और मजूबत हों। दरअसल कुछ ऐसी गलतियां बालों को कमजोर बना देती हैं, जिनको लेकर बाद में उन्हें पछताना पड़ता है। इससे ना सिर्फ बाल झड़ने की समस्या होती है बल्कि बालों की शाइन भी कहीं खो जाती है।

वर्तमान समय में सिर्फ उम्रदराज लोग ही नहीं बल्कि युवा भी हेयर फॉल की परेशानी से जूझते हैं। कई बार सर्दियों में ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है, और खास कर तब जब आपके बाल पहले ही बहुत कम हों। बाल झड़ने से लोगों को सबसे ज्यादा यह डर यह लगता वह धीरे-धीरे कहीं गंजे ना हो जाएं।

सर्दी के मौसम में बालों का झड़ना आम समस्या है, जिसका कारण बालों में डैंड्रफ और ड्राईनेस होती है, जो अपने आप में एक चिंता का विषय है। लेकिन आप झड़ते बालों से निजात पाना चाहते हैं तो आलिया भट्ट की डायटीशियन ऋजुता दिवेकर से मदद ले सकते हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा तेल बनाने का तरीका बताया है, जो बालों की झड़ने की समस्या को दूर कर सकता है।

ऋजुता दिवेकर ने बताया कि यह तेल उनकी मां ने उन्हें बनाना सिखाया था। उन्होंने बताया कि यह तेल बालों को मजबूती प्रदान करने के साथ बाल झड़ने की समस्या को खत्म कर सकता है। तेल बनाने के लिए आपको करी पत्ता, प्याज, मेथी के दाने, एलोवेरा, चमेली के फूल, गुड़हल के फूल, नीम के पत्ते, नारियल का तेल की आवश्यकता होगी। अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं तो यह तेल आपके लिए फायदेमंद सबित हो सकता है।

तेल बनाने की विधि: मेथी के दानों को इस्तेमाल के एक रात से पहले पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद नीम के पत्ते, करी पत्ता, चमेली के फूल, गुड़हल का फूल, प्याज और मेथी के दाने, एलोवेरा को लेकर मिक्सी में पीस लें। उसके बाद एक बर्तन में निकालकर इसमें लगभग एक लीटर नारियल का तेल मिलाएं। फिर अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे करीब 30 से 40 मिनट तक उबालें। उबलने के बाद जब ये आधा रह जाए तो इसे गैस से नीचे उतार लें। ठंडा होने बाद इसे छानकर किसी बॉटल में भर लें। इसी तेल को रोजाना सिर पर मसाज के लिए इस्तेमाल करें।