हेयर फॉल एक ऐसी परेशानी है जिसका सामना अक्सर लोगों को करना पड़ता है। हेयर फॉल को कंट्रोल करने के लिए लोग तरह-तरह के शैंपू, कंडीशनर और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं फिर भी इस परेशानी से निजात नहीं मिलती। गिरते बालों से परेशान हैं और सभी तरह के नुस्खें आजमा कर थक गए हैं तो एलोवेरा का बालों पर इस्तेमाल कीजिए। हेयर फॉल से बचाव करने के लिए एलोवेरा बेहद असरदार है।
विटामिन A, विटामिन B, और विटामिन C से मौजूद एलोवेरा बालों को पोषण देता है और बालों को स्ट्रॉन्ग बनाता है। एलोवेरा में 96 प्रतिशत पानी होता है जो हेयर ग्रोथ को बढ़ाता है। एलोवेरा बालों को जड़ों से मजबूत करता है, साथ ही डैंड्रफ से भी निजात दिलाता है। एलोवेरा का इस्तेमाल बालों पर करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है। आइए जानते हैं कि हेयर फॉल से बचाव करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल बालों पर कैसे करें।
एलोवेरा के पौधे से उसका एक पत्ता काट लें। पत्ते से जेल निकालकर एक कटोरी में इकट्ठा करें और उसमें नारियल या जैतून का तेल मिक्स करें। तैयार पेस्ट को स्कैल्प पर एक घंटे के लिए लगाएं। एक घंटे बाद बालों को वॉश करने के लिए माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें। आप सप्ताह में 2-3 बार इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं।
आप चाहे तो एलोवेरा और नारियल तेल का पेस्ट रात को सोने से पहले भी बालों पर लगा सकते हैं और सुबह उठकर बालों को वॉश करें आपको हेयर फॉल से निजात मिलेगी।
शहद, जोजोबा का तेल, सफेद अंडे, मेंथी का पेस्ट आपको हेयर फॉल से निजात दिलाएगा। सभी चीजों को एक साथ मिक्स करके उसका पेस्ट तैयार कर लें और उसे बालों पर लगाएं और बालों की मसाज करें। इस पेस्ट को बालों पर लगाकर 15 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें और बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें। 1 घंटे बाद बालों को हल्के शैम्पू से वॉश कर लें आपको बालों पर साफ फर्क दिखेगा।
हेयर फॉल से बचाव करने के लिए एलोवेरा जेल को प्याज के रस में मिलाकर लगाएं और एक घंटे बाद बालों में शैम्पू कर लें आपको हेयर फॉल से निजात मिलेगी, साथ ही बालों की ग्रोथ में भी इज़ाफा होगा।