अगर चेहरे पर झुर्रियां आ जाएं तो उन्हें बढ़ने से रोकना और बढ़ती उम्र को छुपाना बेहद मुश्किल हो जाता है। बेहतर यही हैं कि स्किन का समय रहते ध्यान रखें ताकि चेहरे पर झुर्रियों का आना टल जाएं और आप लम्बे समय तक जवान दिखें। चेहरे की झुर्रियां ना सिर्फ आपको उम्रदराज जाहिर करती हैं बल्कि आपके चेहरी की खूबसूरती भी छीन लेती हैं।
आप भी चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहते हैं साथ ही स्किन का ध्यान भी रखना चाहते हैं तो डाइट में कुछ खास फूड्स को शामिल करें और स्किन केयर के लिए कुछ घरेलू नुस्खों को भी अपनाएं। डाइट में कुछ असरदार फूड्स है जो चेहरे पर होने वाली झुर्रियों को रोकते हैं और स्किन को जवान और खूबसूरत बनाते हैं। आइए जानते हैं कि स्किन का झुर्रियों से बचाव करने के लिए किन फूड्स का सेवन करें और कौन से असरदार टिप्स अपनाएं।
गाजर का सेवन करें: सर्दी में गाजर बेहद फायदेमंद होती है। फ्रेश गाजर में मौजूद बीटा केराटीन स्किन की रंगत में निखार लाती है, साथ ही स्किन की झुर्रियों से भी निजात दिलाती है।
अंडा का सेवन करें: प्रोटीन से भरपूर अंडा ना सिर्फ सेहत के लिए जरूरी है बल्कि स्किन का भी ध्यान रखता है। अंडे में मौजूद बायटीन हड्डियों को मजबूत करता है साथ ही चेहरे की झुर्रियों का भी इलाज करता है।
चॉकलेट खाएं: चॉकलेट में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं। डार्क चॉकलेट का रेगुलर इस्तेमाल करने से स्किन की झुर्रियों से निजात मिलती है।
पानी का ज्यादा सेवन करें: पानी का ज्यादा सेवन करने से खून साफ होगा और स्किन की झुर्रियों से निजात मिलेगी।
इन फूड्स से करें परहेज: स्किन को झुर्रियों से बचाने के लिए खट्टे, नमकीन,तीखे, भारी, देर से हज्म होने वाले फूड,मिर्च मसालेदार फूड का सेवन कम करें। जानिए झुर्रियां दूर करने के घरेलू नुस्खें।
जायफल का इस्तेमाल करें: जायफल का इस्तेमाल उसे पीसकर दूध के साथ मिलाकर झुर्रियों पर लगाएं आपको झुर्रियों से निजात मिलेगी।
हल्दी के साथ करें दो चीजों का इस्तेमाल: हल्दी को पीसकर उसमें मुल्तानी मिट्टी और बेसन को बराबर मात्रा में मिलाएं और पानी के साथ घोलकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट का इस्तेमाल झुर्रियों पर लगाएं और चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश कर लें। चेहरे की झुर्रियों से निजात मिलेगी।