Neem karoli baba kainchi dham: आज से बड़ा मंगल शुरू हो गया है। इस बार कुल 4 बड़े मंगल पड़ेंगे। इन दिनों उत्तर भारत में हर जगह हनुमान जी की पूजा होती है और लोग उन जगहों पर जाते हैं जहां हनुमान जी विराजते हैं। ऐसी ही श्रद्धा लोगों की नीम करोली बाबा कैंची धाम के प्रति है। लोग यहां बाबा के दर्शन करने जाते हैं और कई प्रकार की मन्नत मांगते हैं। इसके अलावा ये जगह बेहद ही खूबसूरत है और आप यहां जाकर यहां के आस-पास के इलाकों में भी घूम सकते हैं। तो आइए जानते हैं सबसे पहले कि कैंची धाम कहां है और फिर दिल्ली से कैंची धाम कैसे पहुंचे। जानते हैं इसका तरीका।

नीम करोली बाबा कैंची धाम कहां है-Where is kainchi dham neem karoli baba?

कैंची धाम अल्मोडा मार्ग पर नैनीताल से लगभग 17 किलोमीटर पर है। ये नैनीताल जिले में पड़ता है। कैंची धाम जाने के लिए यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है जिससे नीम करोली आश्रम 38 किलोमीटर दूर है। यहां आपको एक बड़ा सा आश्रम मिलेगा जहां
बाबा के समाधि लेने के बाद उनके अस्थि कलश को स्थापित किया गया था।

दिल्ली से कैंची धाम कैसे पहुंचे-How to reach kainchi dham from delhi

दिल्ली से कैंची धाम पहुंचने का सबसे सस्ता तरीका है ट्रेन। आप दिल्ली से काठगोदाम के लिए ट्रेन पकड़ें और फिर यहां के टैक्सी और बस के जरिए कैंची धाम पहुंचे। इसमें आपको 6 से 8 घंटे लग सकते हैं। दूसरा, तरीका है दिल्ली से बस पकड़कर नैनीताल जाएं और फिर वहां से कैंची धाम जाएं। नैनीताल से कैंची धाम की दूरी 19 किमी है और यहां पहुंचने में लगभग 1 घंटा लग सकता है। इसमें आपको 8 से 10 घंटा लग सकता है।

कितना आएगा खर्चा

बस से जाने में आपको 400 से 800 रुपए नैनीताल तक जाने में लग सकता है। इसके बाद आपको यहां से आश्रम जाने में बस में 100 तो टैक्सी में 300 रुपए तक लग सकते हैं। इसके बाद आपको नीम करोली आश्रम में शयनगृह मिल जाएगा जहां रुकने का खर्च 200 रुपये प्रतिदिन का हो सकता है। इसके अलावा अगर आप ट्रेन से जाते हैं तब भी ज्यादा से ज्यादा जाना, रहना और खाना मिलाकर आपका खर्च 5 हजार तक आ सकता है।

कैंची धाम के पास पर्यटन स्थल

कैंची धाम के पास कई पर्यटल स्थल हैं जैसे
नीम करोली बाबा आश्रम
नैनीताल
भीमताल
रानीखेत
मुक्तेश्वर
कौसानी
बिनसर
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क। तो आप अगर हनुमान जी के सबसे बड़े भक्त के दर्शन करना चाहते हैं तो इस जगह पर जा सकते हैं। साथ ही आप यहां के आस-पास के इलाकों में भी घूमकर आ सकते हैं।