Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: राम भक्तों का लगभग 500 साल का इंतजार अब खत्म हो गया है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समापन पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे रिति रिवाज के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा-अनुष्ठान किया गया। वहीं, इस दौरान संपूर्ण देश वासियों के मन में एक अलग ही उंमग और उत्साह देखने को मिला। हर ओर ‘जय श्री राम’ के नारे गूंज उठे। हर ओर केवल एक ही आवाज गूंज रही थी, ‘राम आएं हैं, राम आए हैं…’
Ayodhya Ram Mandir WhatsApp Status Video Images
वर्षों की कानूनी लड़ाई के बाद, आखिरकार आज यानी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला विराजमान हो चुके हैं और इस मौके पर राम भक्तों की खुशी छिपाए नहीं छिप रही है। श्रद्धालु एक-दूसरे को इस खास पल की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेज रहे हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही खास बधाई संदेश और खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए, जिन्हें अपनों को भेजकर आप इस पल की खुशी को दोगुना कर सकते हैं।
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live Darshan: Watch Here
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Wishes: इन खास संदेशों के साथ अपनों को दें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की बधाई
पूरे भारत में खुशियां छाई हैं,
प्रभु श्री राम के स्वागत की शुभ घड़ी आई है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई
नवंबर 2019 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया कि अयोध्या में विवादित भूमि हिंदुओं की है, इसके साथ ही साइट पर एक भव्य राम मंदिर के निर्माण की अनुमति दी गई। अब, आखिरकार 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम संपूर्ण हो गया है। वहीं, 23 जनवरी 2024 से श्रद्धालुओं और आम लोगों के लिए आधिकारिक तौर पर राम मंदिर खुल जाएगा।
