Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: राम भक्तों का लगभग 500 साल का इंतजार अब खत्म हो गया है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समापन पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे रिति रिवाज के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा-अनुष्ठान किया गया। वहीं, इस दौरान संपूर्ण देश वासियों के मन में एक अलग ही उंमग और उत्साह देखने को मिला। हर ओर ‘जय श्री राम’ के नारे गूंज उठे। हर ओर केवल एक ही आवाज गूंज रही थी, ‘राम आएं हैं, राम आए हैं…’

Ayodhya Ram Mandir WhatsApp Status Video Images

वर्षों की कानूनी लड़ाई के बाद, आखिरकार आज यानी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला विराजमान हो चुके हैं और इस मौके पर राम भक्तों की खुशी छिपाए नहीं छिप रही है। श्रद्धालु एक-दूसरे को इस खास पल की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेज रहे हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही खास बधाई संदेश और खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए, जिन्हें अपनों को भेजकर आप इस पल की खुशी को दोगुना कर सकते हैं।

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live Darshan: Watch Here

Live Updates

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Wishes: इन खास संदेशों के साथ अपनों को दें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की बधाई

15:29 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सभी को बधाई

15:12 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सभी को बधाई

नस-नस में वसते श्री राम,

खून की बूंद-बूंद में बसते राम।

थल-चर नीर समीर में है राम,

आकाश पाताल में व्याप्त हैं राम।

राम राम राम जय श्री राम,

जय जय जय प्रभु श्री राम।

15:01 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सभी को बधाई

बार-बार याद आते हैं राम,

सुकून मिलता जब बोलूं राम।।

जितनी बार लिखूं राम का नाम,

मज़ा आता है लिखने में राम,

राम राम राम जय श्री राम,

जय जय जय प्रभु श्री राम।

14:24 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सभी को बधाई

भेज रहे हैं पीले चावल,

घर-घर अलख जगाने को, 

मंदिर में है प्राण प्रतिष्ठा

न्यौता सबको आने का।

जय श्री राम

14:03 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सभी को बधाई

क्रोध को जिसने जीता हैं

जिनकी भार्या सीता है

जो भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता

जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला

वो पुरुषोतम राम है।

ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है

जय श्री राम

13:42 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सभी को बधाई

निकली है सज धज के राम जी की सवारी,

लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,

राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।

जय श्री राम

13:22 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सभी को बधाई

13:08 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं!

12:52 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं!

गुणवान तुम बलवान तुम

भक्तों को देते हो वरदान तुम

भगवान तुम हनुमान तुम

मुश्किल को कर देते आसान तुम

राम आगमन की बधाई

12:29 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं!

12:08 (IST) 22 Jan 2024
इन संदेशों के साथ अपनों को दें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की बधाई

गुणवान तुम बलवान तुम,

भक्तों को देते हो वरदान तुम,

भगवान तुम हनुमान तुम,

मुश्किल को कर देते आसान तुम।

जय श्री राम

12:05 (IST) 22 Jan 2024
इन संदेशों के साथ अपनों को दें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की बधाई

मेरी चौखट पे चल के आज

चारो धाम आए हैं...

बजाओ ढोल स्वागत में

मेरे घर राम आए हैं।

जय श्री राम

11:55 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं!

घी और तेल का दीपक जलाना है,

घर आंगन को फूलों से सजाना है,

जिस दिन आएं रामलला अपने घर,

हम सबको मिलकर दीवाली मानना हैं।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं!

11:38 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा बधाई संदेश

मंगल भवन अमंगल हारी, 

द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,

राम सिया राम,सिया राम,

जय जय राम !

जय श्री राम

11:16 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा बधाई संदेश

दिल पर प्रेम छाया है, राम राज फिर आया है

देख ताकत हिंदू की, पूरा संसार घबराया है। 

11:01 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा बधाई संदेश

10:50 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा बधाई संदेश

सजा दो घर को गुलशन सा, 

मेरे भगवान आएं हैं

लगे कुटिया भी दुल्हन सी,

अवध में भगवान श्रीराम आएं हैं

10:23 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा बधाई संदेश

गरज उठे गगन सारा,

समुद्र छोड़े अपना किनारा

हिल जाए जहान सारा,

जब गूंजे जय श्री राम का नारा

जय श्रीरामचंद्र की जय…

10:12 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा बधाई संदेश

हाथ में तलवार हैं, वाणी की भी धार हैं,

फिर भी रहते शांत हैं, क्योंकि श्री राम के संस्कार हैं।

09:55 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा बधाई संदेश

09:42 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा बधाई संदेश

अयोध्या की धरती पर बसे हैं श्री राम भक्तों की खुशी का नहीं है कोई ठिकाना

हर किसी को है प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार

हर भक्त की आंखों में है अजब सी चमक

राम के चरणों में हमारा प्रणाम है।

रामलला के आगमन की हार्दिक बधाई!

09:06 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा बधाई संदेश

जिनके मन में श्री राम हैं

भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है

उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया

संसार में उसका कल्याण हुआ

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की बधाई!

08:54 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा बधाई संदेश

08:29 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा बधाई संदेश

गुणवान तुम बलवान तुम

भक्तों को देते हो वरदान तुम

भगवान तुम हनुमान तुम

मुश्किल को कर देते आसान तुम।

08:23 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा बधाई संदेश

जिनके मन में श्री राम है

भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है

उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया

संसार में उसका कल्याण है।

राम आगमन की हार्दिक बधाई

08:03 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा बधाई संदेश

राम जिनका नाम है

अयोध्या जिनका धाम है

ऐसे रघुनंदन को

शीश नवा कर प्रणाम है

राम आगमन की हार्दिक बधाई

07:19 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा बधाई संदेश

07:06 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा बधाई संदेश

भेज रहे हैं पीले चावल घर-घर में अलख जगाने को,

मंदिर में है प्राण प्रतिष्ठा न्योता सबको जाने दो।

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की बधाई!

06:53 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा बधाई संदेश

गरज उठे गगन सार,

समुंदर छोड़े अपना किनारा,

हिल जाए जहान सारा,

जब गूंजे जय श्री राम का नारा।

श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई!

06:43 (IST) 22 Jan 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

नवंबर 2019 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया कि अयोध्या में विवादित भूमि हिंदुओं की है, इसके साथ ही साइट पर एक भव्य राम मंदिर के निर्माण की अनुमति दी गई। अब, आखिरकार 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम संपूर्ण हो गया है। वहीं, 23 जनवरी 2024 से श्रद्धालुओं और आम लोगों के लिए आधिकारिक तौर पर राम मंदिर खुल जाएगा।