Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Hindi Wishes Images: वर्षों की कानूनी लड़ाई के बाद आज यानी 22 जनवरी 2024 को आखिरकार राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दिन है। इसे लेकर संपूर्ण भारत वासियों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। हर ओर खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि भारत में अयोध्या राम मंदिर का निर्माण लंबे समय से चला आ रहा मुद्दा है। ऐसे में राम भक्तों ने सालों तक इस दिन का इंतजार किया है। वहीं, अब जब ये घड़ी इतनी करीब है, तो राम भक्त इस एतिहासिक अवसर पर एक-दूसरे को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Ayodhya Ram Mandir Wishes Images, Status, Video LIVE: Download from here
वहीं, अगर आप भी अपनों के साथ इस खुशी को बांटना चाहते हैं, तो उन्हें सोशल मीडिया के जरिए कुछ खास बधाई संदेश भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए ऐसे ही बधाई संदेश और खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं।
राम मंदिर के उद्घाटन पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

भगवान के घर का उद्घाटन है,
आशीर्वादों की बौछार हो।राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं!

सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे भगवान आए हैं,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
अवध में राम आए हैं।जय श्री राम

मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम।

राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी,
दीप जलाकर दिवाली में मनाऊंगी,
मेर सोए हुए भाग्य सब जाग जाएंगे
राम आएंगे…