Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Hindi Wishes Bhagwan Ram Sita Mata Images, Status, Quotes, HD Photos: अयोध्या धाम में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है। अब सैकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा के बाद प्रभु श्रीराम लला अपने जन्म स्थान में विराजमान होंगे। 22 जनवरी को बाल रूप भगवान प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसकी तैयारियों में पूरा देश राममय हो गया है। पूरे अयोध्या धाम को करीने की तरह सजाया जा रहा है। इसकी भव्य तैयारियां की जा रही हैं, हालांकि 22 जनवरी को देश के गणमान्य व्यक्ति ही अयोध्या धाम पहुंच पाएंगे।

Ayodhya Ram Mandir Wishes WhatsApp Status Video Images

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्राण प्रतिष्ठा में यजमान बनेंगे, इसलिए सिक्योरिटी की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई हैं। अत्यधिक सुरक्षा के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे 22 जनवरी के बाद ही अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम का दर्शन करने आए।

लोग प्रभु श्रीराम के दर्शन की तैयारियां टेलीविजन या सोशल मीडिया पर ही देख पा रहे हैं। लोगों में जोश और जुनून इतना है कि लोग खुले मन से एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। एक से बढ़कर एक ऐसे संदेश भेजे जा रहे हैं जिनसे दिल बाग-बाग होने लगता है। यदि आप भी सुंदर मैसेज से भगवान राम के प्रति आस्था और लोगों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां दिए जा रहे मैसेज आपके लिए बेहद काम आएंगे। आप भी राम लला की मूर्ति के विराजमान होने पर दोस्तों और साथियों को विश करना चाहते हैं तो इन खूबसूरत संदेशों को दोस्तों और साथियों को भेज सकते हैं।

बनता है हर काम राम तुम्हारे चरणों में, करते है बारम्बार प्रणाम तुम्हारे चरणों में !!
अयोध्या राम मंदिर की शुभकामनाएं!

श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन हरण भवभय दारुणाम नवकंज लोचन, कंज मुख कर कंज, पद कंजारुणम।
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं!

भगवान के घर का उद्घाटन है, आशीर्वादों की बौछार हो, राम मंदिर का आगाज है।

चप्पा चप्पा भर जायेगा, श्री राम जी के दीवानो से
सारा देश गूंज उठेगा, जय श्री राम के जयकारो से

सजा दो घर को गुलशन सा, अवध में श्री राम आ रहे है !!
सभी को राम मंदिर की बधाई!

बनता है हर काम राम तुम्हारे चरणों में, करते है बारम्बार प्रणाम तुम्हारे चरणों में !! अयोध्या राम मंदिर की शुभकामनाएं!