April Fool’s Day 2025 Funny Messages: हर साल पूरी दुनिया में आज के दिन यानी एक अप्रैल को ‘अप्रैल फूल डे’ (April Fool’s Day) के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को मूर्ख दिवस के रूप में भी जाना जाता है। साथ ही अप्रैल फूल के दिन लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को हल्के-फुल्के मजाक करते हैं और उन्हें मूर्ख बनाते हैं।
अप्रैल फूल के दिन लोग बनाते हैं मूर्ख
अप्रैल फूल के दिन कई देशों में छुट्टी भी होती है। वहीं, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में दोपहर तक मूर्ख दिवस मनाया जाता है। हालांकि, फ्रांस, इटली और बेल्जियम सहित अन्य देशों में आज के दिन लोग एक-दूसरे के पीछे कागज की मछली को बनाकर चिपकाते हैं। ऐसे में आप भी इस दिन अपने दोस्तों और करीबियों को कुछ मजेदार मैसेज भेज सकते हैं।

गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है,
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है,
जैस्मिन का फूल चमन में महक रहा है,
और अप्रैल फूल हमारा ‘SMS’ पढ़ रहा है।
ऐसा दोस्ताना हमारा,
मैं कश्ती तू किनारा
मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर
मैं वर्षा तू बादल,
मैं राजमा तू चावल
मैं हॉट तू कूल,
मैं अप्रैल तू फूल
Happy April Fools’ Day!
इस कदर हम आपको चाहते हैं कि,
दुनिया वाले देख के जल जाते हैं,
यूँ तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप कुछ जल्दी बन जाते हैं
April Fools’ Day
चांद तारों को देख कर कुछ याद आया,
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,
दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ,
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया।
April Fools’ Day 2025
इंटरव्यू में बॉस ने पूछा- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का- हां
बॉस- कुछ बोल के दिखाओ
लड़का- डूगना लागान डेना पडेगा बुवन!
बॉस- बॉस बेहोश…
Happy April Fools’ Day!