Skin Care Tips: अपनी स्किन को बेदाग और जवां बनाने की चाहत हर किसी को होती है। बेहतर त्वचा के लिए स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी है। हेल्दी स्किन को पर्याप्त समय और देखभाल की जरूरत होती है। हालांकि, लोग जितना इस प्रक्रिया को मुश्किल समझते हैं, उतना होता नहीं है। आप घर पर रहकर भी अपनी त्वचा का ख्याल रख सकते हैं। घर पर बने फेस पैक से स्किन को पोषण मिलती है जिससे त्वचा में निखार आता है। कुछ फूल से बने पैक भी कई त्वचा संबंधी दिक्कतें दूर हो जाती हैं।
ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स, पिंपल्स, डार्क सर्कल्स और बेजान त्वचा से राहत दिलाने में फेस पैक मददगार हैं। फूलों में मौजूद तत्व खूशबू के साथ ही त्वचा के लिए फायदेमंद है। ये त्वचा की देखभाल के लिए अपनाए जाने वाले प्राकृतिक नुस्खों में से एक है, आइए जानते हैं –
गुलाब की पंखुड़ियों से बना फेस पैक: त्वचा के लिए गुलाब का इस्तेमाल फायदेमंद है, इसमें ताजगी प्रदान करने वाले गुण होते हैं। स्किन को स्मूद और सॉफ्ट करने में भी गुलाब मददगार है। इसे बनाने के लिए गुलाब की सूखी पंखुड़ियों को लेकर पीस लें। अब 1 कटोरे में 2 चम्मच गुलाब का पाउडर डालें और 1 चम्मच वीट फ्लेक्स डालें। फिर इसमें थोड़ा दूध डालें और गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इसे 15-20 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें और फिर धो लें।
लैवेंडर और ओट्स मास्क: लैवेंडर में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं जो मुंहासे, दाग-धब्बे और लालीपन को दूर करने में सहायक है। इसमें अच्छी सुगंध के साथ ही त्वचा को रिलैक्स करने के गुण पाए जाते हैं। जबकि ओट्स भी स्किन को एक्सफॉलिएट करता है। लैवेंडर की पंखुड़ियों को उबालें और पीस लें। फिर इसमें क्रश्ड ओट्स मिलाएं। अब इन दोनों ही सामग्रियों को मिलाएं और मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरा धो लें।
हिबिस्कस फेस पैक: हिबिस्कस से बना फेस पैक नैचुरल उपाय सिद्ध होता है, ये स्किन से विषैले तत्व और गंदगी को दूर करने में मददगार है। इससे चेहरे पर अलग सा निखार आता है। त्वचा से तेल, पिंपल्स और एक्ने को दूर करने में ये सहायक है। सबसे पहले इस फूल की कुछ पंखुड़ियों को ठंडे पानी में मिलाकर मैश करें। फिर छानकर इसके पानी को अलग कर लें। अब 3 चम्मच ओट्स और कुछ टी ट्री ऑयल को पानी में डालकर गाढ़ा मिश्रण बनाएं। फिर चेहरे पर लगाकर 15 मिनट में धो लें।