स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं क्या कुछ जतन नहीं करती। लेकिन चेहरे के दाग-धब्बे और कील-मुंहासे स्किन की सारी रंगत छीन लेते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक खराब खान-पान और अनियंत्रित लाइफस्टाइल हमारी स्किन को बेजान बना रहा है। गर्मी और बरसात के मौसम में स्किन की देखभाल करना बेहद मुश्किल हो जाता है। इस मौसम में पसीने के कारण कील-मुंहासे और ब्रेकआउट की समस्सया ज्यादा होती है।

इस मौसम में स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए और स्किन की रंगत में निखार लाने के लिए घरेलू नुस्खे बेहद असरदार साबित होते हैं। आप स्किन की चमक बनाए रखने के लिए घर का बना फेशियल मास्क आज़मा सकती हैं। इससे चेहरे पर निखार तो आएगा ही, स्किन को मॉइस्चराइज़ करेगा। पपीते और एलोवेरा के साथ घर पर बना फेशियल मास्क स्किन को साफ रखता है। इसका रेगुलर इस्तेमाल करने से स्किन टाइट रहती है। आइए जानते हैं कि एलोवेरा और पपीता का मास्क कैसे मुहांसों को दूर करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है।

पपीता और एलोवेरा का फेस मास्क कैसे तैयार करें:

  • पपीते को काट कर उसके छोटे टुकड़े कर लें और उसे अच्छे से मैश कर लें।
  • मैश किए हुए पपीते में एलोवेरा जेल डालकर उसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • तैयार मास्क को चेहरे पर लगाने के लिए पहले चेहरे को क्लींजर से साफ कर लें और इस पैक को चेहरे पर लगाएं।
  • पैक को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और 20 मिनट बाद चेहरे को वॉश करें

पपीता और एलोवेरा का फेशियल मास्क लगाने के फायदे: (Benefits of papaya and aloe- Vera face mask)

गर्मी में स्किन ऑयली हो गई है और कील मुहांसे दिख रहे हैं तो आप पपीता और एलोवेरा का मास्क लगाएं। ये मास्क ऑयल को कंट्रोल करेगा और स्किन में निखार लाएगा। ये फेशियल मास्क स्किन को चमकदार बनाता है और स्किन के काले धब्बों को दूर करता है। इससे स्किन पर निखार भी आता है। दाग-धब्बे दूर होते हैं।

ये मास्क स्किन से डेड सेल्स को निकालता है। मास्क में मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी एजिंग गुण स्किन को जवान और खूबसूरत बनाते हैं। एलोवेरा चेहरे की झुर्रियों को दूर करता हैं और स्किन को जवान बनाता है।