Rupali Ganguly Career: छोटे पर्दे का पॉपुलर शो अनुपमा घर-घर में बेहद तेजी से प्रसिद्ध हो रहा है। धारावाहिक में मुख्य भूमिका निभा रही हैं रुपाली गांगुली। 43 वर्षीय इस एक्ट्रेस ने 7 साल बाद दोबारा अभिनय में कमबैक किया है। सीरियल में रुपाली एक गृहिणी का किरदार निभा रही हैं जो अपने सभी रिश्तों को बेहद प्यार एवं ईमानदारी से निभाती हैं। वहीं, अपने पति द्वारा मिले धोखे के बाद पूरे आत्म सम्मान से नए सिरे से जीवन की शुरुआत कर रही हैं। हर वर्ग के दर्शकों को ये सीरियल बेहद पसंद आ रहा है। इससे रुपाली बेहद उत्साहित हैं, आइए जानते हैं उनकी जीवन से जुड़ी खास बातें –

7 साल की उम्र से कर रही हैं एक्टिंग: 5 अप्रैल 1977 को कोलकाता में जन्मीं रुपाली के पिता अनिल गांगुली मशहूर फिल्म निर्देशक थे। 1985 में फिल्म आई थी साहेब, जिसमें रुपाली ने बतौर बाल कलाकार अभिनय किया था। इस फिल्म में अनिल कपूर, अमृता सिंह, राखी और उत्पल दत्त मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा, 1987 में अपनी पिता के निर्देशन में ही बनी फिल्म मेरा यार मेरा दुश्मन में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया है।

होटल मैनेजमेंट में किया है स्नातक: बचपन से अभिनय कला से परिपूर्ण रुपाली ने होटल मैनेजमेंट विषय में स्नातक किया है। इसके अलावा, उन्होंने काफी समय तक थियेटर भी किया है।

साल 2000 में हुई छोटे पर्दे पर एंट्री: सीरियल सुकन्या से रुपाली ने साल 2000 में छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। इसके बाद रुपाली ने कई शोज जैसे कि परवरिश- कुछ खट्टी कुछ मीठी, आपकी अंतरा, एक पैकेट उम्मीद, संजीवनी में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई में मोनिशा साराभाई की भूमिका ने रुपाली को घर-घर में प्रसिद्धि दिलाई। इसके अलावा, रुपाली कई रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

बन गई थीं होम मेकर: साल 2013 में रुपाली गांगुली अश्विन के वर्मा के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गई। इसके बाद एक्टिंग छोड़ रुपाली ने होम मेकिंग को चुना। दोनों का एक बेटा भी है रुद्रांश जिसका जन्म 2015 में हुआ था।

पति को देती हैं कमबैक का श्रेय: अनुपमा फेम रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय हैं। आए दिन इंस्टाग्राम पर वो अपने पति अश्विन के वर्मा के साथ तस्वीरें डालती रहती हैं। वो इस सीरियल में कमबैक का क्रेडिट भी अपने पति को ही देती हैं। रुपाली के मुताबिक वो असल जिंदगी में मां की अपनी भूमिका निभाकर भी खुश थीं। लेकिन जब इस शो का ऑफर मिला तो अश्विन ने उनको प्रोत्साहित किया और कहा कि घर और बेटे को संभालने की जिम्मेदारी अब उनकी है।