Amla pyaj ka pani: आजकल लोगों में बालों की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। कोई बालों के झड़ने से परेशान है तो कोई सफेद बालों की समस्या से परेशान है। तो कुछ लोग अपने ड्राई और डैंड्रफ वाले बालों से परेशान रहते हैं। ऐसी स्थिति में आप आंवला और प्याज का पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। इसके अलावा इस पानी से आपके बालों की कई समस्याओं को हल हो सकता है। कैसे, उससे पहले जान लेते हैं आंवला प्याज का पानी बनाने का तरीका और फिर बालों में इसे लगाने के फायदे।

कैसे बनाएं आंवला और प्याज का पानी-Amla pyaj ka pani

-आंवला और प्याज का पानी बनाने के लिए पहले तो आप आंवले को काटकर रख लें।
-इसी तरह से आप प्याज को काटकर रख लें।
-1 चम्मच मेथी ले लें
-1 चम्मच काले तिल ले लें।
-अब 1 पैन में 2 कप पानी डालें।
-इसमें आंवला, प्याज, मेथी और काले तिल डालकर अच्छी तरह से पकाएं।
-सबको पकाने के बाद आप इसे छान लें और फिर ठंडा होने पर एक बॉटल में बंद करके रख लें।

बालों में कैसे लगाएं आंवला और प्याज का पानी

बालों में आप आंवला और प्याज का पानी हर हफ्ते दो बार तो जरूर लगाएं। पहले अपने बालों में थोड़ी-थोड़ी जगह बनाएं और फिर कॉटन की मदद से इसे अपने बालों में लगाएं। हल्के हाथों से बालों को मसाज करें ऐसे कि आंवला और प्याज का पानी पूरे सिर में सर्कुलेट हो जाए। खासकर कि स्कैल्प पर आपको इसकी नमी महसूस हो।

आंवला और प्याज का पानी लगाने के फायदे-Amla pyaj ka pani benefits

डैंड्रफ की समस्या का हल

आंवला और प्याज का पानी डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मददगार है। इस पानी को स्कैल्प पर लगाने डैंड्रफ की समस्या नहीं होती। ये एंटीबैक्टीरियल होने के साथ स्कैल्प को साफ करने और खुजली को कम करने में मददगार है। इससे बैक्टीरयल ग्रोथ को रोकने में मदद मिलती है और बालों की समस्याओं में कमी आती है।

सफेद बालों को काला करने में मददगार

अगर आपके बाल तेजी से सफेद हो रहे हैं तो आपको इस पानी को बालों में जरूर लगाना चाहिए। ये कोलेजन बूस्ट करने और फिर सफेद बालों की समस्याओं को कम करने में मददगार है। तो अगर आपके बाल तेजी से सफेद हो रहे हैं तो आपको इसे अपने बालो में लगाना चाहिए।

रूखे और बेजान बालों का उपाय

रूखे और बेजान बालों के लिए आप आंवला और प्याज का पानी लगा सकते हैं जो कि बालों में जान लाने के साथ बालों को खूबसूरत व शाइनी बनाने में मददगार है। रेगुलर इस्तेमाल करने से आपको इनके फायदे नजर आएंगे।