लम्बे और खूबसूरत बाल सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। लम्बे बाल गॉड गिफ्ट है किसी को अपने आप मिल जाते हैं तो किसी को उन्हें पाने के लिए बेहद जतन करना पड़ते हैं। बालों को लम्बा और खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती। महंगे-महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, तरह-तरह के घरेलू नुस्खे अपनाती हैं फिर भी उन्हें उनके मनचाहे बाल नहीं मिलते।

बालों को खूबसूरत और लम्बा बनाने के लिए बालों की देखभाल करना जरूरी है। बालों को लम्बा बनाने में कुछ हर्ब्स का सेवन जादुई असर करता है। कुछ हर्ब्स ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल अगर बालों पर किया जाए तो ना सिर्फ बालों की लम्बाई बढ़ती बल्कि बालों में निखार भी आता है।

आंवला और करी पत्ता दोनों औषधीय गुणों से भरपूर जड़ी बूटी है जिनके सेहत के साथ ही बालों को भी बेहद फायदे होते हैं। बालों को लम्बा बनाने में और बालों को हेल्दी रखने में करी पत्ता और आंवला सदियों पुराना नुस्खा है। इसका इस्तेमाल बालों पर करने से बालों पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और बाल हेल्दी रहते हैं। आइए जानते हैं कि करी पत्ता और आंवला के कौन-कौन से गुण हैं जो बालों को लम्बा बनाते हैं और इनका इस्तेमाल बालों पर कैसे करें।

करी पत्ता और आंवला काके गुण

करी पत्ता में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें प्रोटीन,कार्बोहाइड्रेट्स,फ़ैट,विटामिन C,कैरोटीन,कैल्शियम और आयरन मौजूद होता है जो बालों को पोषण देता है। बालों को लम्बा करने में करी पत्ता और आंवला बेहद उपयोगी है। करी पत्ता में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। ये सभी गुण स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और स्कैल्प को संक्रमण से बचाते हैं।

करी पत्ता के साथ आंवला का इस्तेमाल करने से बाल काले और घने बनते हैं। इसका इस्तेमाल अगर बालों पर किया जाए तो बाल जड़ों से मजबूत होते हैं। बालों को हेल्दी रखने में और बालों को टूटने से बचाने में ये दोनों हर्ब्स जादुई असर करते हैं। विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर आंवला बालों को पोषण देता है। इसका इस्तेमाल पेस्ट बनाकर बालों पर किया जाए तो बाल लम्बे होते हैं। हेयर फॉल और डैंड्रफ से बचाव करने में आंवला और करी पत्ता का पैक बेहतरीन घरेलु नस्खा है।

आंवला और करी पत्ता का पैक कैसे बनाएं

आंवला और करी पत्ता का पैक बनाने के लिए आंवला को काट लें और आधा कप करी पत्ता लें। दोनों चीजों को मिक्सर में डालें और उसे ग्राइंड करा लें। याद रखें कि इसमें पानी ज्यादा नहीं मिलाए। तैयार पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और कुछ देर के लिए बालों पर लगा रहने दें। दो घंटे बाद बालों पर शैंपू कर लें। हफ्ते में एक से दो बार इस पेस्ट को बालों पर लगाने से बालों को फायदा होगा और आपको मनचाहे बाल भी मिलेंगे।