चेहरा हमारी ओवर ऑल पर्सनेलिटी का आइना है, जिसका ख्याल हम सबसे ज्यादा रखते हैं। चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, साथ ही स्किन केयर होम रेमेडीज का भी इस्तेमाल करते हैं तब जाकर चेहरे पर नूर दिखता है।चेहरा चाहे जितना खूबसूरत हो लेकिन चेहरे पर निशान उस खूबसूरती को छीन लेते हैं। चेहरे पर मुहांसे और दाग-घब्बे चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं।

चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए चेहरे की नेचुर केयर करना जरूरी है। चेहरे की केयर करने के लिए चावल का पानी बेहद असरदार है। चावल का पानी स्किन की रंगत में निखार लाता है, इसे लगाने से रंग गोरा होता है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ 2013 के एक अध्ययन के मुताबिक चावल का पानी धूप से स्किन को होने वाले नुकसान से बचाता है।

ये स्किन में कोलेजन को बढ़ाता है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन नर्म-मुलायम होती है। ये स्किन के लिए नेचुरल सनस्क्रीन है जो झुर्रियों से निजात दिलाता है। चावल का पानी चेहरे को पोषण देता है साथ ही स्किन की समस्याओं से भी निजात दिलाता है। आइए जानते हैं कि चावल का पानी कैसे तैयार करें और उसका स्किन पर कैसे इस्तेमाल करें।

चावल के पानी के स्किन के लिए फायदे: चावल का पानी स्किन की ड्राईनेस दूर करता है। इसका स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन की जलन कम होती है। ये क्षतिग्रस्त स्किन का उपचार करता है।

मुहांसों से निजात दिलाता है: चावल का पानी स्किन पर होने वाले मुहांसों और चकत्तों से निजात दिलाता है। चावल के पानी को मुहांसों पर लगाने से मुहांसों के दर्द से आराम मिलता है साथ ही मुहांसे भी कम होते हैं।

चावल का पानी बनाने की विधि: चावल का पानी बनाने के लिए सबसे पहले चावल को साफ पानी में 15-20 मिनट तक भिगो दें। कुछ देर बाद पानी सफेद हो जाए तो उसे दूसरे बर्तन में निथार लें। इस पानी से अपना चेहरा वॉश करें। ये पानी चेहरे पर फेशियल की तरह काम करता है और रंग को गोरा करता है।