सर्दी का मौसम स्किन की हेल्थ को बेहद प्रभावित करता है। इस मौसम में ठंडी हवाएं और बढ़ता प्रदूषण स्किन की सारी रंगत छीन लेता है। इस मौसम में सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं। सर्द मौसम में स्किन में खुजली की समस्या बढ़ने लगती है। इस मौसम में बढ़ता प्रदूषण चर्म रोगों का बड़ा कारण बनता है। सर्दी में स्किन का प्रदूषण से बचाव करने के लिए और स्किन को चर्म रोगों से बचाने के लिए चमेली का तेल जादुई असर करता है। इस तेल में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें  ग्लाइकोसाइड, फेनोलिक कंपाउंड, फ्लेवोनॉयड, टैनिन्स, कार्बोहाइड्रेट सैपोनिन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो स्किन और बालों के लिए बेहद उपयोगी है। इस तेल का इस्तेमाल स्किन और बालों पर करने से फायदा होता है। ये तेल स्किन को सॉफ्ट बनाता है और चर्म रोगों से बचाव करता है।

औषधीय गुणों से भरपूर चमेली का तेल कई बीमारियों का उपचार करने में किया जाता है।  बुखार, दर्द, घाव, मोतियाबिंद, सूजन को कम करने में ये तेल जादुई असर करता है। दर्द की दवाइयों को दूर करने में ये तेल बेहद असरदार साबित होता है। स्किन केयर प्रोडक्ट में इस तेल का इस्तेमाल किया जाता है।

चमेली के तेल का उपयोग एरोमाथेरेपी में भी किया जाता है जो डिप्रेशन को ठीक करने के लिए की जाती है। सर्दी में स्किन की सारी समस्याओं को दूर करने के लिए चमेली का तेल बेहद फायदेमंद है। आइए जानते हैं कि चमेली का तेल सर्दी में स्किन रैशेज को दूर करने में कैसे असरदार है।

स्किन पर रैशेज को कंट्रोल करने में चमेली तेल के फायदे

चमेली का तेल औषधीय गुणों का खजाना है। इस तेल को स्किन पर लगाने से स्किन पर होने वाली ज्यादातर परेशानियां दूर होती हैं। स्किन पर होने वाले दाग,धब्बे,घाव और रैशेज को दूर करने में ये तेल बेहद असरदार साबित होता है। इस तेल में बेंजाइल बेंजोएट कंपाउंड मौजूद होता है जो खुजली को दूर करने के लिए बेहद असरदार है। सर्दी में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए और स्किन के रैशेज कंट्रोल करने के लिए आप चमेली के तेल का इस्तेमाल कीजिए।

चमेली के तेल का इस्तेमाल स्किन पर कैसे करें

  • सर्दी में स्किन को स्मूथ और हेल्दी बनाने के लिए आप चमेली के तेल का इस्तेमाल रात में सोने से पहले करें और सुबह उठकर चेहरा वॉश कर लें। ये तेल स्किन की खुजली और ड्राइनेस को दूर करेगा।
  • चमेली के तेल का इस्तेमाल हल्दी के उबटन के साथ करें आपकी स्किन पर जादुई असर दिखेगा। हल्दी और चमेली का तेल स्किन की रंगत में निखार लाएगा,स्किन को ग्लोइंग बनाएगा।
  • चमेली के तेल को आप चेहरे पर लगाने के लिए उसे सीरम,मॉइस्चराइज़र और मास्क में शामिल करके लगा सकते हैं।

चमेली का तेल कैसे इस्तेमाल करें

चमेली का तेल रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं आपकी स्किन की रंगत में निखार आएगा। रात को चेहरा साफ करें और उसमें कुछ बूंदें नारियल तेल की मिलाएं और उसे अच्छे से मिक्स करें। इस तेल को चेहरे पर लगाएं अगले दिन आपका चेहरा निखरा निखरा दिखेगा और ड्राईनेस भी दूर होगी।