गर्मी का महीना स्किन को बेहद नुकसान पहुंचाता है। इस महीने में स्किन की समस्याएं बेहद परेशान करती हैं। गर्मी में स्किन पर ड्राईनेस होने की वजह से इचिंग की परेशानी ज्यादा होती है। तेज धूप और गर्म हवाएं स्किन की सारी रंगत छीन लेती हैं। इस मौसम में स्किन की देखभाल करने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के इस्तेमाल पर ध्यान देने के बजाए नैचुरल चीजों का स्किन पर इस्तेमाल करें।

शहद स्किन के लिए औषधी के समान है। शहद स्किन पर एक मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है। इसका स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है। शहद को स्किन पर लगाने से स्किन सॉफ्ट और हेल्दी रहती है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन के दाग-धब्बों से निजात मिलती है। हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक शहद का स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। गर्मी में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए साथ ही स्किन के दाग-धब्बों से निजात दिलाने में बेहद असरदार है।

शहद के गुण: शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो स्किन की अंदर और बाहर से हिफाजत करते हैं। शहद के एंटी माइक्रोबियल और एंटी इनफ्लेमेट्री गुण स्किन से जुड़ी समस्याओं जैसे मुहांसों और रैशेज का उपचार करते हैं। शहद स्किन को टोन करता है और रंगत में निखार लाता है।

स्किन को मॉइश्चराइज़ करने वाले शहद को स्किन पर 10 मिनट तक लगाने से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है। शहद का पैक बनाने के लिए उसके साथहल्दी और गुलाब जल का सेवन स्किन को दोगुना फायदा पहुंचाता है। हल्दी स्किन के विकारों को दूर करती है। ग्लिसरीन स्किन में मॉइश्चर को बनाएं रखती है। शहद स्किन को जवान, चमकदार और खूबसूरत बनाता है। आइए जानते हैं कि इस पैक को घर में कैसे तैयार करें।

शहद, हल्दी और गुलाब जल का फेस पैक

सामग्री :

  • एक चम्मच शहद
  • एक चम्मच हल्दी
  • आधा चम्मच ग्लिसरीन


पैक को कैसे तैयार करें
शहद का पैक बनाने के लिए एक कटोरी में शहद, हल्दी और ग्लिसरीन को मिलाएं। सभी चीज़ों को अच्छी तरह से मिक्स करें और चेहरे से लेकर गर्दन तक लगाएं।
पेस्ट को चेहरे पर कम से कम 20 मिनट तक लगाएं, जब यह सूख जाएं तो गुनगुने पानी से चेहरे को वॉश कर लें। इस पैक का इस्तेमाल आप चेहरे पर हफ्ते में दो बार कर सकती है।