Cloves help to hair growth: लौंग बेहद शानदार मसाला है। हर भारतीय किचेन में लौंग (Cloves )होती है। लौंग का इस्तेमाल गर्म मसाले में किया जाता है। आयुर्वेद में लौंग का इस्तेमाल कई बीमारियों में किए जाने की बात कही गई है। लौंग का इस्तेमाल करने से दिल की सेहत दुरुस्त रहती है और कई बीमारियों का उपचार करने में भी लौंग का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि लौंग का इस्तेमाल आमतौर पर दांत दर्द में किया जाता है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लौंग बालों के ग्रोथ में भी शानदार काम करती है।

लौंग बालों को नॉरिश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगर आप भी हेयर फॉल से परेशान है और सारे इलाज करके थक गए है तो आप लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि लौंग का सेवन करके कैसे हेयर ग्रोथ में इज़ाफा कर सकते हैं।

लौंग कैसे बालों के लिए है खास औषधी है?

वेबएमडी के मुताबिक लौंग में बीटा कैरोटिन (beta-carotene )नाम का तत्व पाया जाता है। इस कारण लौंग का रंग ब्राउन होता है। कैरोटिन एक तरह का पिगमेंट है। पिंग्मेंट से आपको पता चल गया होगा कि यह किस तरह से बालों के लिए जरूरी है। कैरोटिन महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट और प्रोविटामिन है। ये दोनों बालों के विकास के लिए जरूरी है। कैरोटिन पिग्मेंट विटामिन ए में बदल जाता है इससे आंखों की हेल्थ भी दुरुस्त होती है। इसके अलावा लौंग में विटामिन के भी होता है जो बालों के विकास में काम आता है। लौंग ब्लड शुगर को भी कम करता है।

कैसे करें लौंग का इस्तेमाल?

लौंग का फ्लेवर खुला रहने पर निकल जाता है, इसलिए लौंग को हमेशा एयर टाइट कंटेनर में रखना चाहिए। लौंग को आप चाय में मिलाकर पी सकते हैं। लौंग को आप अचार में पहले से मिला दें और इसका सेवन करें। लौंग को अन्य मसालों के साथ मिलाकर खाएं।

बालों के लिए लौंग का इस्तेमाल कैसे करें:

बालों में आप लौंग का तेल लगा सकते हैं। चूंकि लौंग तीखा होता है, इसलिए लौंग के तेल को नारियल के तेल में मिला दें और इसे थोड़ा गर्म कर दें। ठंडा होने के बाद इससे बालों में मसाज करें। कुछ देर के बाद शैंपू कर बालों को धो लें, इससे बालों की जड़ें मजबूत होगी।

इसके अलावा लौंग में इयूजनॉल (eugenol) नाम का तत्व पाया जाता है, इसे जब स्कैल्प पर इस्तेमाल किया जाता है तो ये स्कैल्प को मजबूत बनाता है। जब स्कैल्प मजबूत होता है तो बालों में भी मजबूती आती है। इसके साथ ही लौंग में एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण भी मौजूद होते है जो बालों में किसी तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन नहीं होने देते और बालों को हेल्दी रखते हैं।