एल्यूमीनियम सल्फेट और पोटेशियम सल्फेट जैसे तत्वों से मिलकर बनीं फिटकरी स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है। लाभकारी गुणों से भरपूर फिटकरी का इस्तेमाल सदियों से कभी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से निजात पाने के लिए होता आ रहा है। फिटकरी पानी में आसानी से घुल जाती है, यह पानी को शुद्ध करने का भी काम करती है। साथ ही सफेद रंग की दिखने वाली फिटकरी विभिन्न बीमारियों से इंसान को बचाती है।

फिटकरी का इस्तेमाल पहले लोग शेविंग के बाद किया करते थे। इसमें मौजूद तत्व बैक्टीरिया को साफ करने और मुंहासे के घाव को कम करने में मदद करते हैं। तो आइए आज हम आपको फिटकरी के चमत्कारी गुणों के बारे में बताएंगे।

सांसों की बदबू को दूर करने में है मददगार: फिटकरी सांसों की बदबू को दूर करने में भी काफी कारगर है। औषधीय गुणों से भरपूर फिटकरी के पानी से आप कुल्ला कर सकते हैं। इसके लिए एक गिलास गर्म पानी में एक ग्राम फिटकरी और एक चुटकी सेंधा नमक मिला लें। फिर इस पानी से कुल्ला करें। हालांकि इस बात का भी ध्यान रखें की इसे पिएं नहीं। क्योंकि फिटकरी का पानी पीने से आपको घबराहट महसूस हो सकती है।

ओरल हेल्थ: दांतों से जुड़ी समस्याएं जैसे मसूड़ों से खून आना, दांतों में सड़न और दांत कमजोर जैसी परेशानियों को भी फिटकरी दूर कर सकती है। इसके लिए एक ग्राम फिटकरी में एक चुटकी दालचीनी और थोड़ा-सा सेंधा नमक अच्छे से मिला लें। अब इस पेस्ट से अपने मसूड़ों पर धीरे-धीरे मसाज करें। बाद में सादे पानी से कुल्ला कर लें।

स्किन टाइटनिंग: फिटकरी एजिंग की समस्याओं जैसे झुर्रियां या फिर ढीली त्वचा से भी निजात दिलाने में मददगार है। बढ़ती उम्र के साथ ही त्वचा में ढीलापन आना लगता है। ऐसे में आप फिटकरी के पानी का इस्तेमाल स्किन टाइटनिंग के लिए कर सकते हैं। फिटकरी के पानी को प्रभावित जगह पर लगाने से आपको फायदा मिल सकता है।

चुभन और जलन को भी दूर करने में है मददगार: फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं। यह चुभन और जलन जैसी समस्याओं को दूर करने में भी मदद करती है।