Alleppey: अगर जुलाई के महीने में आपकी शादी हो रही है और आप अगस्त में कहीं हनीमून पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस जगह का चुनाव कर सकते हैं। क्योंकि इंडिया का ये जगह बेहद ही खूबसूरत होने के साथ शांत और सुंदर दृश्यों से भरा हुआ है। यहां आप जहां भी ठहरेंगे आपका मन खुश हो जाएगा और लगेगा कि चुपचाप अपने पार्टनर के साथ यहीं बैठ जाएं। यहां आप अपने पार्टनर से ढेर सारी बातें करके उन्हें जान पाएंगे और एक-दूसरे को पूरा समय दे पाएंगे। इसके अलावा आपको यहां आकर लगेगा कि इससे सुंदर जगह हनीमून के लिए कोई भी नहीं हो सकती। तो आइए, जानते हैं कौन सी है ये जगह।
अगस्त में हनीमून के लिए जाएं Alleppey
अगस्त में आप हनीमून के लिए अलेप्पी जा सकते हैं। ये केरल का बेहद खूबसूरत जगह है। इसे अलाप्पुझा (Alappuzha) भी कहते हैं। ये दक्षिण भारतीय राज्य केरल में अरब सागर पर स्थित एक शहर है। यह केरल बैकवाटर्स, शांत नहरों और लैगून के नेटवर्क के साथ हाउसबोट क्रूज़ के लिए जाना जाता है। ये 19वीं सदी के अलाप्पुझा लाइटहाउस का स्थल है।अलाप्पुझा लाइटहाउस, अल्लेप्पी के दो लाइटहाउसों में से एक है, जो सी ब्रिज के करीब स्थित है और केरल के अलाप्पुझा शहर से सिर्फ 4km दूर है।
अलेप्पी में घूमने की चीजें-Alleppey tourist destinations
-अलेप्पी में आप यहां के फेमस बीच पर घूम सकते हैं।
-यहां के बोट हाउस में रहें और इस जगह का पूरी तरह से मजा लें।
-मन्नारसाला श्री नागराजा मंदिर जाएं।
-शहर का मुल्लक्कल मंदिर पारंपरिक डिजाइन वाला है।
-शिकारा बोट टूर करें। अलेप्पी में शिकारा हाउसबोट एक आकर्षण है। यह एक अनोखा और मनमोहक अनुभव प्रदान करती है।
दिल्ली से कैसे पहुंचे अलेप्पी-How to reach alleppey from delhi
अलेप्पी दिल्ली से लगभग 2300 किलोमीटर दूर है। दिल्ली से अलेप्पी पहुंचने का सबसे तेज तरीका फ्लाइट है जिसके लिए आपको कोचीन जाना होगा। इसमें लगभग 6 घंटे लगते हैं। दिल्ली से अलेप्पी पहुंचने का सबसे सस्ता तरीका ट्रेन वाया त्रिशूर है जिसमें लगभग 43 घंटे लगेंगे। पर आपको यहां 5 दिन का पूरा हनीमून प्लान करके जाना चाहिए। तो अगर आप किसी हनीमून डेस्टिनेशन को खोज रहे हैं तो आप यहां आ सकते हैं।