अयोध्या धाम में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठान समारोह में बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। मौका ही इतना खास था कि हर आम और खास, एक ही दरबार में, एक ही श्रृद्धा के साथ खड़ा था। 500 साल के वनवास के बाद भगवान राम अयोध्या में पधारे हैं। खास मौके पर पूरे अयोध्या धाम को बेहद करीने से सजाया गया है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में बॉलिवुड हस्तियों ने भी शिरकत की थी।
इस मौके पर आलिया भट्ट का अंदाज़ कुछ जुदा नज़र आया। धार्मिक मौके पर धार्मिक लिबास में आलिया ने खूब सुर्खियां बटोरी। आलिया भट्ट के धार्मिक लिबास से मतलब है कि आलिया ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में जिस साड़ी को पहना था उसपर रामायण बनी थी।
आलिया भट्ट की @madhurya_creations की कस्टम फ़िरोज़ी रंग की मैसूर रेशमी साड़ी में रामायण के खास दृश्यों को पल्लू पर हाथ से बनाया गया था। उनकी फिरोजी रंग की साड़ी के पल्लू पर शिव धनुष को तोड़ना, राजा दशरथ का वचन, गुहा के साथ नाव में स्वर्ण मृग, अपहरण, राम सेतु, भगवान हनुमान द्वारा मां सीता को अंगूठी भेंट करना और राम पट्टाभिषेक जैसे चित्रों को बनाया गया है। साड़ी पर मौजूद ये चित्र पारंपरिक “पट्टचित्र” शैली में बनाए गए थे। खास मौके के लिए बनाई गई इस खास साड़ी के चित्रों को बनाने के लिए 100 घंटे लगे।
सोशल मीडिया पर आलिया की साड़ी को लेकर काफी चर्चा है। आलिया भट्ट ने इस साड़ी पर मैचिंग शॉल भी पहना था। हालांकि शॉल से ढकने की वजह से पल्लू का फ्रंट से डिजाइन छुप गया था। आलिया ने साड़ी के साथ मेचिंग पर्स भी कैरी किया हुआ था। उनकी ट्रेडिशनल साड़ी और उसकी रंगामेजी कमाल की थी। आलिया भट्ट के साथ उनके पति रणबीर कपूर भी ट्रेडिशनल लिबास में राम मंदिर पहुंचे। रणबीर क्रीम शॉल के साथ सफेद कुर्ता और पायजामा पहने दिखे।
आलिया भट्ट ने साड़ी के साथ कश्मीरी शॉल पहनी है जिसके साथ @neetysinghjewellery के डिजाइनर इयर रिंग पेयर किए हैं। ड्रेस के साथ मेकअप और हेयर स्टाइल भी बेहद खास दिखा। फिरोजी रंग की साड़ी पर लाइट मेकअप बेहद सूट कर रहा था। उनके कानों में छोटे साइज के इयर रिंग बेहद नाजुक और खूबसूरत दिख रहे थे।
आलिया का ट्रेडिशनल ओवर ऑल लुक था खास
आलिया ने राम लला के आगमन पर खुद को पूरी तरह ट्रेडिशनल लुक दिया। इस मौके पर उन्होंने ज्यादा गहने नहीं पहने बल्कि सिंपल हल्के से इयर रिंग,हाथों में कंगन और माथे पर बिंदी लगाई। आलिया मिनिमम मेकअप लुक में बेहद नाजुक और खूबसूरत दिख रही थी। माना जा रहा है कि आलिया भट्ट की इस साड़ी कीमत 40 हजार रुपए से ज्यादा की है।