बाल हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यही वजह है कि हर कोई चाहता है कि उनके बाल खूब लंबे, घनें और खूबसूरत रहें। हालांकि, आज की खराब लाइफस्टाइल का असर लोगों की सेहत के साथ-साथ उनके बालों पर भी नजर आने लगा है। इसके चलते आज के समय में ज्यादातर लोग बालों के झड़ने (Hair Fall), पतले होने (Hair Thinning) या बीच से टूटने (Hair Breakage) की समस्या से परेशान रहने लगे हैं।

अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं यानी आप भी बालों से जुड़ी इन तमाम समस्याओं का सामना कर रहे हैं, साथ ही आपके बालों की ग्रोथ (Hair Growth) भी एक जगह आकर रुक गई है, तो इसके लिए बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के सहयोगी और आयुर्वेद केन्द्र पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) ने एक खास नुस्खा शेयर किया है।

क्या है ये खास नुस्खा?

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर आचार्य बालकृष्ण ने बताया, ‘बालों से जुड़ी कई समस्याओं से निजात पाने, खासकर हेयर फॉल को कम कर बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए दूधी घास (Asthma-plant) का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद हो सकता है।’

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, बेकार समझी जाने वाली दूधी घास दुर्लभ औषधीय गुणों से भरपूर होती है। ये गुण बालों को पोषण देने और उन्हें झड़ने से रोकने में मदद कर सकते हैं।

बालों पर कैसे करें दूधी घास का इस्तेमाल?

आचार्य बालकृष्ण बताते हैं, जिनके बाल बहुत झड़ रहे हों वे दूधी के पत्तों का रस निकालकर इसे बालों की जड़ों में सीधा लगा सकते हैं। बेहतर नतीजों के लिए आप इन पत्तों के रस में कनेर के पत्तों का रस भी मिला सकते हैं। इससे बालों का झड़ना बंद हो सकते है। हालांकि, कनेर के रस का इस्तेमाल पहले सिर के छोटे हिस्से पर करकर देंखें। इस दौरान अगर आपको सिर की त्वचा में जलन या खुजली का एहसास हो, तो कनेर का इस्तेमाल न करें।

इस स्थिति में आप दूधी घास के रस को सीधे बालों पर लगा सकते हैं। इसे जड़ों में लगाकर थोड़ी देर मसाज करें और फिर साफ पानी से धो लें। इस नुस्खे को अपनाने से आपको कुछ ही समय में कमाल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं।

इस नुस्खे से अलग हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए आप योग गुरु Dr. Hansaji Yogendra द्वारा बताई गई कुछ खास टिप्स भी अपना सकते हैं। इसके लिए यहां क्लिक कर पढ़ें- बालों को जल्दी लंबा करने के लिए कैसा रखें अपना Daily Routine

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।