आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें उत्तर प्रदेश की अमेठी पुलिस ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के स्कूलों-अस्पतालों का दौरा करने पहुंचे सोमनाथ भारती पर रायबरेली में स्याही भी फेंकी गई थी। इसी बीच उनके दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

जिसमें से एक वीडियो में वे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं तो दूसरे वीडियो में एक पुलिसकर्मी को धमकाते और वर्दी उतरवाने की चेतावनी देते नजर आ रहे हैं।  सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उनमें से एक वीडियो में सोमनाथ भारती कथित तौर पर कह रहे हैं ‘योगी आदित्यनाथ की मौत तो निश्चित है’।

वहीं, दूसरे वीडियो में वह एक पुलिसकर्मी से उलझ रहे हैं और कहते हैं ‘आपकी वर्दी उतरवा देंगे हम, ख्याल रखिएगा। आप को पहचान रहे हैं हम। जो जो मेरे साथ बदतमीजी कर रहा है, सब की वर्दी उतरवा दूंगा’। इस दौरान पुलिसकर्मी बेहद शांत तरीके से भारती को समझाने का प्रयास करता नजर आ रहा है।

यह पहला मौका नहीं है जब आप विधायक और अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाने वाले सोमनाथ भारती इस तरह से विवादों के चलते चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले ही उन्होंने एक न्यूज़ चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान महिला एंकर को अपशब्द कह दिया था। इसको लेकर भारती की खासी किरकिरी हुई थी। महिला एंकर ने भारती के खिलाफ मानहानि की शिकायत भी की थी।

सोमनाथ भारती साल 2014 में उस वक्त भी चर्चा में आए थे जब उन्होंने मालवीय नगर में आधी रात को पुलिस की एक रेड करवाई थी। इस मामले में तो भारती के खिलाफ अफ्रीकी मूल की नौ लड़कियों ने शिकायत दर्ज कराई थी। तब भारती पर अपने समर्थकों के साथ अफ्रीकी मूल की युवतियों से उनके घर में घुसकर मारपीट, छेड़खानी और बदसलूकी के आरोप लगे थे।

सोमनाथ भारती के खिलाफ उनकी पत्नी ने भी घरेलू हिंसा और मारपीट की शिकायत की थी। हालांकि बाद में दोनों ने मध्यस्थता के जरिए यह मामला सुलझा लिया था।