नौ साल की एक बच्ची को हैरतअंगेज घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे अजीब बीमारी हो गई जिसका नाम आपने सुना भी नहीं होगा। बच्ची को मेहंदी लगाने के बाद यह बीमारी हुई। बच्ची की बीमारी के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या मेहंदी लगाना खतरनाक है या क्या मेहंदी लगाने से कोई बीमारी हो सकती है। 9 साल की बच्ची ने जब एक दिन अपने हाथों में मेहंदी लगाई तो इसके तुरंत बाद बेहोश हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। डॉक्टरों ने कहा कि इसे इपीलेप्टिक सीजर नाम की बीमारी है। यह एक तरह से मिर्गी की बीमारी है जो बच्ची को मेहंदी की महक लगने के बाद हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले 2019 में भी बच्ची को मेहंदी लगाने के बाद बेहोशी आई थी। सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची जब 6 साल की थी, तब भी उसने एक बारे मेहंदी लगाई थी और इसके कुछ ही सेकेंड बाद उसे अचानक बेहोशी आई और चेतना चली गई। बच्ची की इस अजीब बीमारी पर क्लिनिकल न्यूरोफिजियोलॉजी के जनवरी 2023 के अंक में केस स्टडी प्रकाशित हुई है।

रिफ्लेक्स एपिलेप्सी की वजह से हुई बच्ची बेहोश:

यह रिफ्लेक्स एपिलेप्सी का अजीब मामला था। इस स्थिति में किसी खास चीज के संपर्क में आते ही मरीज को मिरगी का दौरा पड़ता है, जैसा कि अन्य मिर्गी के दौरे में होता है कि बिना किसी कारण मरीज को दौरा पड़ने लगता है। हमारे मामले में बच्ची को वह खास चीज मेहंदी की महक से एलर्जी थी और उसे सूंघते ही वह बेहोश हो जाती थी। जांच में पता चला कि बच्ची को मेहंदी से नहीं बल्कि मेहंदी की सुगंध से दौरा पड़ा। बाद में बच्ची को सोडियम वेलपोरेट दी गई जिसके बाद वह ठीक हो गई लेकिन उसे मेहंदी से बचने की सलाह दी गई।

सर गंगाराम अस्पताल में इस केस को देखने वाले पी के सेठी ने बताया कि बच्ची की बीमारी का निदान करने के लिए उसके हाथों में फिर से मेहंदी लगाई गई। मेंहदी लगे हाथ को जैसे ही मरीज के सीने के करीब लाया गया, उसे दौरे पड़ने लगे। वह बेचैनी और बेहोशी की स्थिति में आने लगी। वीडियो-इलेक्ट्रोएन्सेफ्लोग्राफी जांच की मदद से बच्ची की बीमारी का पता चला।

तो क्या मेहंदी नुकसानदेह है:

फोर्टिस अस्पताल फरीदाबाद में पल्मोनोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ रविशंकर झा ने बताया कि अगर नेचुरल मेहंदी का पानी के साथ इस्तेमाल किया जाए तो इसका कोई नुकसान नहीं है। क्योंकि यह स्किन के नीचे नहीं पहुंचता है। लेकिन कुछ लोगों को इसकी सुगंध से एलर्जी हो सकती है। अगर मेहंदी में सुगंध वाले रसायन को मिला दिया जाए तो इससे एलर्जी हो सकती है। इसके कारण इरीटेशन, आंखों में पानी और बेहोशी भी हो सकती है।

श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट के डॉ विजय सिंघने ने बताया कि हालांकि कुछ लोगों को खुजली, स्किन पर रेडनेस और खांसी की शिकायत हो सकती है। वहीं जिविषा क्लिनिक की डॉ आकृति गुप्ता ने बताया कि ब्लैक हीना के काफी नुकसान है। उन्होंने आगाह करते हुए बताया कि प्रेग्नेंट महिलाओं को ब्लैक हिना नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि इसमें पैराफिनाइलेंनिडियामिन रसायन रहता है जो अनसेफ है। इससे रैशेज, छाले और एलर्जी हो सकती है।