Rahul Gandhi Birthday: गांधी परिवार के वारिस राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। 19 जून 1970 को दिल्ली में जन्में राहुल गांधी ने साल 2004 में पहली बार सक्रिय रूप से सियासत में कदम रखा था और उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे थे। वे 2009 और 2014 में भी इस सीट से चुनाव जीते रहे।
हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा। पिछले चुनाव में राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े थे। गांधी परिवार की परंपरागत सीट अमेठी उनके हाथ से निकल गई थी लेकिन वायनाड में जीत दर्ज कर वे लोकसभा में पहुंचने में सफल रहे।
15.88 करोड़ की संपत्ति के मालिक: 2019 के चुनाव में खुद अमेठी सीट गंवाने और कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राहुल गांधी की कुल संपत्ति 15. 88 करोड़ रुपए है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि वह अपनी मां सोनिया गांधी के कर्जदार भी हैं।
यह बात खुद उन्होंने अपने चुनाव में हलफनामे में बताई है। राहुल गांधी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 15.88 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है, जबकि उन पर बैंकों और अन्य संस्थानों का 72 लाख रुपए का कर्ज भी है। इसमें उनकी मां सोनिया गांधी से लिया गया 5 लाख रुपये का कर्ज भी शामिल है।
हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी के पास 5,80,58,799 करोड़ रुपए की चल और 100,818,284 रुपए की अचल संपत्ति है। बता दें कि 2014 के हलफनामे में राहुल गांधी ने अपनी कुल संपत्ति 9.40 करोड़ रुपये बताई थी, यानी 2014 से 2019 के बीच उनकी संपत्ति में करीब 6.50 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।
खुद की कार नहीं, सोने और बांड में इंवेस्ट: चुनावी हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी के पास खुद की कोई कार नहीं है। उन्होंने 17.93 लाख रुपए बैंकों में जमा कर रखे हैं। जबकि 5.19 करोड़ रुपए विभिन्न कंपनियों के बांड, डिवेंचर और शेयरों में लगा रखे हैं।
खास बात यह है कि राहुल गांधी के पास 333.3 ग्राम सोना भी है। इसके अलावा वे उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में खेती की जमीन और गुरुग्राम में दो ऑफिसेज के भी मालिक हैं। राहुल गांधी के मुताबिक उनकी आय का मुख्य स्रोत सांसदों को मिलने वाली सैलरी, बॉन्ड से मिला ब्याज और रॉयल्टी हैं।
लैंड क्रूजर और सफारी से चलते हैं: हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी के पास भले ही खुद की कोई कार ना हो लेकिन वे अक्सर लैंड क्रूजर में चलते देखे जा सकते हैं। चुनावी रैलियों समेत तमाम कार्यक्रमों में वे सफेद रंग की लैंड क्रूजर में नजर आते हैं। बता दें कि राहुल गांधी सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील नेताओं की लिस्ट में भी शुमार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास एक बुलेट प्रूफ सफारी भी है।