हेयर कलर आज के समय में ट्रेंड बन चुका है। यही वजह है कि महिला हो या पुरुष, हर कोई बालों को कलर कराना पसंद कर रहा है। वहीं, अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे ही ख्याल आ रहे हैं यानी आप भी अपने बालों को कलर कराने का सोच रहे हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है।

दरअसल, बालों को कलर कराते समय कई बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है, ऐसे में अगर आप पहली बार हेयर कलर कराने वाले हैं या घर पर ही खुद से बालों को कलर कर रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ खास बातें बता रहे हैं, जिनपर ध्यान देना जरूरी है।

हेयर कलर से पहले इन बातों का रखें ख्याल

गीले बालों पर न लगाएं कलर

बालों को कलर करने से पहले हेयर वॉश जरूर करें। गंदे और ग्रीसी बालों में कलर करने से बचें। इससे अलग हेयर वॉश के बाद पहले बालों को अच्छी तरह सुखा लें।

गीले बालों पर कलर करने से असमान रंग हो सकता है, जबकि सूखी अवस्था में आप उन पैच और धब्बों पर आसानी से नजर डाल सकते हैं, जिनमें पर्याप्त रंग नहीं लगता है। इसके अलावा बाल गीले होने पर ज्यादा कमजोर होते हैं, इस स्थिति में कलर में मौजूद केमिकल्स बालों को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस नुकसान से बचने के लिए भी पहले बालों को अच्छी तरह सुखा लें।

बालों की कंडीशन पर दें ध्यान

हेयर कलर करवाने से पहले बालों की कंडीशन पर ध्यान देना सबसे अधिक जरूरी है। अगर आपके बाल बहुत अधिक ड्राई और डैमेज हैं, तो इस स्थिति में हेयर कलर कराने से बचें। ड्राई बालों में कलर करवाने से न तो उनमें कलर ठीक से चढ़ेगा, साथ ही इससे आपके बाल और ज्यादा डैमेज हो सकते हैं, जिससे आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। ऐसे में केवल हेल्दी बालों में ही कलर करवाएं।

अमोनिया-फ्री हेयर कलर

इन दिनों हेयर कलर में अमोनिया सबसे प्रमुख इंग्रेडिएंट है। ये बालों के पीएच लेवल को बढ़ाता है। अमोनिया का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि ये बालों के क्यूटिकल्स को खोल देता है जिससे बालों का रंग कॉर्टेक्स पर अच्छी तरह जमा हो पाता है। हालांकि, बालों पर अमोनिया का इस्तेमाल बेहद हानिकारक भी हो सकता है। अमोनिया पानी में घुलने पर अमोनियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है, जो त्वचा में जलन पैदा कर सकता है। इसके अलावा ये स्किन को जला भी सकता है, साथ ही ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल क्यूटिकल को भी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में अमोनिया-फ्री हेयर कलर को चुनें।

गर्म पानी से न धोएं बाल

बला कलर कराने के बाद हेयर वॉश के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। इससे आपका कलर जल्दी फेड हो सकता है, साथ ही बाल बेहद ड्राई भी हो सकते हैं। ऐसे में हेयर वॉश के बाद हमेशा ठंडे या नॉर्मल पानी से ही हेयर वॉश करें।

हेयर मास्क

इन सब से अलग हेयर कलर कराने के बाद शैंपू के बाद अच्छे हेयर मास्क या कंडीशनर का इस्तेमाल भी जरूर करें। इससे बालों में नमी बनी रहती है। इसके अलावा हेयर मास्क और कंडीशनर में सिलिकॉन मौजूद होता है, जो बालों पर एक कोटिंग बना लेता है। इससे बालों का रूखापन और फ्रिजीनेस को कम करने में मदद मिल सकती है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।