Most Expensive House in India 2023: हर कोई चाहता है कि उनका घर बेहद खूबसूरत, बड़ा और आलीशान हो। अपने घर को महल जैसा बनाने के लिए लोग खूब मेहनत भी करते हैं। वहीं, हमारे देश में ऐसे ही कई सपनों के महल मौजूद हैं, जिनकी खूबसूरती पलभर में किसी का भी मन मोह सकती है। हालांकि, बात खूबसूरती से अलग इन घरों की कीमत की करें, तो इसे सुनकर लोगों के होश उड़ सकते हैं। इसी कड़ी में इस लेख में हम आपको भारत के सबसे महंगे घरों के बारे में बता रहे हैं।

ये हैं भारत के सबसे महंगे घर

एंटीलिया (Antilla)

लिस्ट में पहला नाम आता है रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया (Antilla) का। बता दें कि ये 27 मंजिला इमारत 400000Sq.ft में बनी हुई है। वहीं, कीमत की बात करें तो एंटीलिया की कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये है।

जेके हाउस (JK House)

भारत का दूसरा सबसे महंगा भारतीय उद्योगपति गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) का घर जेके हाउस (JK House) है। गौतम सिंघानिया के घर के कीमत 6,000 करोड़ रुपये है। अब, आप कीमत से ही अंदाजा लगा लीजिए कि ये महल अंदर से कितना खूबसूरत होगा।

एबोड (Abode)

लिस्ट में अगला नंबर आता है एबोड का, जहां मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी रहते हैं। वहीं, एबोड की कीमत की बात करें, तो ये 5,000 करोड़ रुपये है। पाली हिल में स्थित अनिल अंबानी का 17 मंजिला ये घर स्वीमिंग पूल से लेकर हैलीपेड समेत सारी सुविधाओं से लेस है।

जटिया हाउस (Jatia House)

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला का घर जटिया हाउस भारत का चौथा सबसे महंगा घर है। इस घर की कीमत 425 करोड़ रुपये बताई जाती है। जटिया हाउस 3,000 स्क्वेयर मीटर में फैला हुआ है।

मन्नत (Mannat)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के पास भारत का पांचवा सबसे महंगा घर है। किंग खान के इस महल का नाम मन्नत है, जहां वे अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। वहीं, मन्नत की कीमत करीब 200 करोड़ आंकी जाती है।