गर्मी पूरे उफान पर है, इस मौसम में तेज धूप और गर्म हवाएं ना सिर्फ सेहत को नुकसान पहुंचा रही हैं बल्कि स्किन की भी सारी रंगत छीन रही हैं। तेज गर्मी में सबसे ज्यादा स्किन टैन होने की दिक्कत होती है। टैनिंग सिर्फ तेज धूप में निकलने से ही नहीं होती, बल्कि गैस या चूल्हे के सामने खड़े होकर काम करने और त्वचा के ज्यादा गर्माहट के संपर्क में होने से भी होती है।
टैनिंग होने पर स्किन में पिगमेंटेशन देखने को मिलता है। इस दौरान मेलेनिन बढ़ जाता है जिसकी वजह से स्किन काली पड़ने लगती है। घूप में लम्बे समय तक रहने से सन बर्न और कई तरह की स्किन समस्याएं हो सकती हैं इसलिए इस मौसम में स्किन की खास देखभाल की जरूरत है। गर्मी में स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए किचन में कई चीजें मौजूद हैं जो गर्मी में धूप से स्किन को होने वाले नुकसान से बचाती हैं। आइए जानते हैं कि घर में टैनिंग का उपचार कैसे करें।
नींबू से करें टैनिट रिमूव: विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर नींबू स्किन से टैनिंग रिमूव करने में बेहद असरदार है। नींबू में मौजूद एसिड स्किन से टैनिंग को रिमूव करता है और स्किन को खूबसूरत बनाता है। एक कटोरी में 5-6 बूंदें नींबू के रस की लें। इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह 15 मिनट तक लगाएं फिर चेहरा वॉश कर लें।
हल्दी और बेसन का पेस्ट लगाएं: स्किन से टैनिंग रिमूव करने के लिए हल्दी और बेसन का पैक लगाएं। ये स्किन को एक्सफोलिएट कर सन टैन को हटाता है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने के लिए आप दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और टैन एरिया पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरा वॉश कर लें।
आलू से करें टैनिंग रिमूव: चेहरे की टैनिंग रिमूव करने के लिए आप आलू के बड़े टुकड़े कर लें जो आसानी से हाथ में आ जाएं। आलू के इन टुकड़ों से स्किन की मसाज करें। आलू से मसाज करने से स्किन की टैनिंग रिमूव होगी साथ ही स्किन के दाग-धब्बे भी दूर होंगे। आलू में पाए जाने वाले खास एंजाइम स्किन को मुलायम बनाए रखने में मदद करेंगे।
शहद और पपीता का पेस्ट लगाएं: स्किन से टैनिंग दूर करने के लिए शहद के साथ पपीते को मिक्स करके लगाएं। दो चम्मच पपीता लेकर उसका पेस्ट बना लें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं। बीस मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें चेहरे से टैनिंग रिमूव होगी।
