अगर आप ये सोचते हैं कि प्रदूषण का असर सिर्फ इंसानों पर पड़ता है तो आप पूरी तरह गलत है। दिल्ली और आस-पास के इलाकों की खराब आब-ओ-हवा का असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं बल्कि जानवरों की सेहत को भी प्रभावित कर रहा है। आप भी अपने पालतू कुत्ते और बिल्ली की सेहत को दुरुस्त रखना चाहते हैं तो इस ज़हरीली हवा से उन्हें बचाएं। इंसानों की तरह ही जानवर भी जहरीली हवा में सांस लेकर सांस से संबंधिक बीमारियों और एलर्जी का शिकार हो सकते हैं। अगर आपके पालतू जानवर को पहले से ही अस्थमा या फिर ब्रोंकाइटिस की परेशानी है तो ऐसी हवा में सांस लेने से उसकी बीमारी के लक्षणों में बढ़ोतरी हो सकती है।

प्रदूषित वायु के लंबे समय तक संपर्क में रहने से दिल और संचार प्रणाली पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिससे दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ता है। प्रदूषण में रहने से आपके पालतू जानवर की आंखों और नाक में जलन पैदा हो सकती है जिससे संक्रमण और असुविधा हो सकती है।

ड्रोल्स पेट फ़ूड की प्रोडक्ट एक्सीक्यूटीव डॉ. भूमिका आर और मैक्सपेटज़ के सह-मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी और वित्तीय अधिकारी डॉ. कुणाल देव शर्मा के अनुसार बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच अपने पालतू जानवरों की देखभाल करना बेहद जरुरी हैं। एक्सपर्ट ने पालतू जानवरों को पॉल्यूशन से बचाने के लिए कुछ खास टिप्स बताएं है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से टिप्स अपनाकर हम पॉल्यूशन से अपने पेट का बचाव कर सकते हैं।

बाहरी गतिविधियों को सीमित करें

अपने पालतू जानवर को पॉल्यूशन से बचाना चाहते हैं तो आप उसे घर से बाहर ले जाना कम करें, खासकर जब AQI खराब हो। अगर आप अपने पालतू जानवर को सैर कराने लेकर जाना चाहते हैं तो सुबह जल्दी या फिर देर शाम को ही सैर करें। इस समय प्रदूषण का स्तर आमतौर पर कम होता है।

इनडोर वेंटिलेशन को प्राथमिकता दें

अपने पालतू जानवरों के लिए एक सुरक्षित और नियंत्रित इनडोर वातावरण सुनिश्चित करें। घर के अंदर के प्रदूषकों को बाहर निकालने के लिए बाथरूम और रसोई में एग्जॉस्ट पंखे का उपयोग करें। अपने घर को साफ और धूल के कणों से बचाने के लिए HEPA फिल्टर वाले वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करें।

अपने पालतू जानवर को पानी जरुर पिलाएं

अपने पालतू जानवर को पॉल्यूशन से बचाना चाहते हैं तो उसे साफ और लगातार पानी जरूर पिलाएं। अपने डॉग और केट को लगातार पानी पिलाकर आप उसकी बॉडी को हाइड्रेट रख सकते हैं साथ ही पॉल्यूशन से भी बचाव कर सकते हैं।

अपने इनडोर वातावरण को बेहतर बनाएं

घर में प्रदूषण से बचाव करने के लिए आप घर में इंडोर प्लांट जैसे स्नैक प्लांट और स्पाइडर प्लांट का इस्तेमाल करें। ये बोटेनिकल ब्यूटी आपके घर की हवा को साफ रखेंगे और पॉल्यूशन से बचाएंगे। अपने और अपने पालतू जानवर की हिफाजत के लिए आप घर में अच्छी क्वालिटी का एयर प्यूरीफायर लगाएं। एयर प्यूरीफायर धूल,पालतू जानवरों की डैंड्रफ और अन्य प्रदूषकों जैसे कणों को फंसा सकते हैं।

पालतू जानवरों के अनुकूल क्लीनिंग प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

पालतू जानवरों की सफाई के लिए कैमिकल फ्री प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। कई पारंपारिक क्लीनिंग प्रोडक्ट वाष्पशील कार्बनिक यौगिक छोड़ते हैं जो इंडोर पॉल्यूशन को बढ़ाने में योगदान दे सकते हैं।