चेहरा साफ-सुथरा और बेदाग रहे तो सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। चेहरे पर हल्के से भी छोटे छोटे बाल आ जाएं तो फेयर स्किन भी डार्क दिखने लगती है। चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं कई विकल्प का चुनाव करती हैं जैसे शेविंग, ट्वीज़िंग या वैक्सिंग। चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए कुछ और तरीके भी है जो बेस्ट रिजल्ट देते हैं।
अगर कुछ होम रेमेडीज का इस्तेमाल महीने में एक बार कर लिया जाए तो महीने भर तक चेहरे पर दिखने वाले बालों से छुटकारा पाया जा सकता है। चेहरे पर बाल सबसे ज्यादा फॉर हेड,अपर लिप्स और चीन के पास होते हैं। इन बालों को रिमूव करने के लिए आप कुछ और तरीके भी अपना सकती हैं। आइए जानते हैं कि फेशियल हेयर से कैसे छुटकारा पाएं।
नींबू और चीनी के पेस्ट से करें फेशियल हेयर रिमूव
फेशियल हेयर को रिमूव करने के लिए आप किसी बाउल में नींबू का रस लें और उसमें 2 चम्मच चीनी और शहद मिलाएं। तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को गैस की हल्की आंच पर दो से तीन मिनट तक गर्म करें ताकि इसमें मौजूद चीनी अच्छे से घुल जाएं। गर्म करने पर ये वैक्स की तरह लिक्विड बन जाएगा। इस पेस्ट को ठंडा करें।
जहां भी फेशियल हेयर हैं वहां पहले मक्के का आटा या मैदा लगाएं और फिर इस वैक्स को लगाएं। अब इस वैक्स से बालों को निकालने के लिए वैक्सिंग स्ट्रिप या कपड़े का इस्तेमाल करें। ये वैक्स बालों को जड़ से निकालेगी और इससे फेशियल हेयर ग्रोथ भी कंट्रोल में रहेगी।
अंडा और मक्का के पेस्ट करें फेशियल हेयर रिमूव
अंडा एक सुपरफूड है जिसका सेवन सेहत से लेकर स्किन तक के लिए फायदेमंद है। अंडा का इस्तेमाल करने से स्किन को पोषण मिलता है और स्किन जवान और खूबसूरत दिखती है। अंडे का इस्तेमाल अगर मक्का के आटा के साथ पेस्ट बनाकर किया जाए तो फेशियल हेयर से असानी से छुटकारा पाया जा सकता है। इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में अंडे का सफेद पोर्शन लें और उसमें एक चम्मच चीनी और एक चम्मच मक्का का आटा मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।
तैयार पेस्ट को फेशियल हेयर पर लगाएं और करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें। जब ये चेहरे पर सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से वॉश कर लें। आप इस पेस्ट का इस्तेमाल हेयर रिमूव करने के लिए हफ्ते में दो बार कर सकते हैं। इस पैक का इस्तेमाल चेहरे पर करने से स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और स्किन हेल्दी रहती है।