सर्दी का मौसम स्किन के लिए बिल्कुल माकूल नहीं है। इस मौसम में सर्द हवाएं,गर्म पानी का ज्यादा इस्तेमाल और बढ़ता पॉल्यूशन स्किन की सारी रंगत छीन लेता है। सर्दी में स्किन की केयर के लिए ज्यादातर लोग कोल्ड क्रीम का सहारा लेते हैं। तरह-तरह की कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करने से स्किन पर कई बार एलर्जी बढ़ने लगती है। सर्दी में स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के लिए लोग हर वक्त चेहरे पर कोल्ड क्रीम लगाते हैं जिससे स्किन की रंगत डार्क दिखने लगती है।
ठंड के मौसम में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो स्किन की देखभाल करें। सर्दी में तापमान और ह्यूमिडीटी में कमी होने के कारण स्किन में पानी की कमी हो सकती है जिससे स्किन में सेंसिटिविटी बढ़ सकती है। ज्यादा ठंड और हवा में कम नमी स्किन की ड्राईनेस,फलेकिनेस और जलन को बढ़ा देती है। सर्द मौसम में सबसे अच्छी बात ये है कि इस मौसम में सनबर्न का खतरा कम रहता है अगर स्किन की थोड़ी देखभाल कर ली जाएं तो आसानी से स्किन को खूबसूरत और खिला-खिला बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि सर्द मौसम में स्किन को कैसे खिला खिला और खूबसूरत बनाएं।
स्किन को हाइड्रेट रखें
सर्दी में स्किन को हेल्दी रखना चाहते हैं और ड्राईनेस को दूर करना चाहते हैं तो पानी का अधिक सेवन करें। पानी ज्यादा पीने से स्किन हाईड्रेट रहेगी। स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें।
सर्दी में भी सनस्क्रीन जरूर लगाएं
सर्दी में बेशक धूप कम आती है लेकिन स्किन को फिर भी सनस्क्रीन की जरूरत होती है। ज्यादा SPF वाला सनस्क्रीन लगाएं सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव होगा।
सर्दी में भी स्किन को एक्सफोलिएट करें
सर्दी में स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए आप माइल्ड एक्सफोलिएंट का इस्तेमाल हफ्ते से 10 दिनों के अंदर करें। स्किन एक्सफोलिएट करने से स्किन की सफाई होती है और मृत कोशिकाएं रिमूव होती है।
लिप्स का भी रखें ध्यान
होंठों को ड्राई होने से बचाने के लिए आप होंठों पर लिप बाम का इस्तेमाल करें।अच्छी क्वालिटी का लिप बाम इस्तेमाल करके आप लिप को ग्लोइंग और हाइड्रेट रख सकती हैं।
सॉफ्ट क्लींजर का करें इस्तेामल
स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए और स्किन को हाईड्रेट रखने के लिए आप स्किन पर हल्का, हाइड्रेटिंग क्लींजर चुनें। क्लींजर का स्किन पर इस्तेमाल करने से ड्राईनेस दूर होती है और स्किन को पोषण मिलता है।