हर महिला की चाहत होती है कि उनकी पलकें खूब लंबी और घनी रहें, आखिर ये उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम जो करती हैं। यही वजह है कि पलकों को लंबा और घना बनाने के लिए महिलाएं बाजार से महंगे-महंगे मसकारे खरीदकर लाती हैं। अगर आप भी इन्हीं महिलाओं में से एक हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है।
यहां हम आपको कुछ ऐसे मेकअप हैक्स बता रहे हैं, जो आपकी पलकों को मसकारा लगाने से भी लंबा और घना दिखा सकते हैं। यानी इन हैक्स को अपनाकर आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी, साथ ही ये हैक्स आपकी पलकों को नेचुरल तरीके से लंबा और घना बनाने में भी असर दिखा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
पलकों को लंबा और घना कैसे दिखाएं?
वैसलीन पेट्रोलियम जेली
फटी एडियों और फटे होंठों की हील करने से लेकर बॉडी में नमी को बनाए रखने तक, सर्दी के मौसम में लोग कई अलग-अलग तरह से वैसलीन पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, बेहद कम लोग जानते हैं कि वैसलीन आपकी पलकों को लंबा और घना दिखाने में भी मदद कर सकती है।
पेट्रोलियम जेली पलकों के बालों की जड़ों में नमी को सील करते हुए उन्हें एक लिफ्ट देती है। इससे पलके लंबी और कर्ली दिखाई देने लगती हैं। इससे अलग पेट्रोलियम जेली पलकों के झड़ने को रोकने और उन्हें टूटने से बचाने में भी मदद करती है, जिससे भी समय के साथ ये नेचुरली लंबी होने लगती हैं। ऐसे में आप मसकारे की जगह वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आईलैश ब्रश पर थोड़ी मात्रा में वैसलीन लगाएं और इसे सीधे पलकों पर लगा लें।
कैस्टर ऑयल
पलकों को लिफ्ट करने और लंबा दिखाने के लिए आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको आईलैश ब्रश की जरूरत भी नहीं होगी। अपनी उंगलियों की टिप पर थोड़ी मात्रा में कैस्टर ऑयल लगाएं और इसे पलकों पर लगाते हुए ऊपर की ओर लिफ्ट करें। इतना करते ही आपकी पलके लंबी और घनी नजर आने लगेंगी।
बता दें कि कैस्टर ऑयल में विटामिन ई और ओमेगा-6 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पलकों की ग्रोथ को भी बढ़ावा देते हैं।
एलोवेरा जेल
इन सब से अलग आप पलकों पर एलोवेरा जेल लगाकर भी इन्हें घना दिखा सकते हैं। एलोवेरा जेल पलकों के रोम को पोषण देने का काम करता है, जिससे भी ये लंबे और घने नजर आने लगते हैं। ऐसे में आप महंगे मसकारा की जगह एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- कितने दिनों में बदल देना चाहिए Hair Brush? जानें कब होती है कंघी को साफ करने की जरूरत