क्या आपकी कोहनी, घुटने और गर्दन की स्किन डार्क पड़ने लगी है? गौरतलब है कि ऐसा होने पर ना केवल ये बॉडी पार्ट्स दिखने में भद्दे लगते हैं, बल्कि एक बार इन हिस्सों पर कालापन जमने पर इन्हें साफ करना भी बेहद मुश्किल हो जाता है। वहीं, अगर आप भी इस तरह की स्थिति का सामना कर रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे असरदार घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बेहद आसानी से कोहनी, घुटने और गर्दन पर जमे कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं।
असरदार हैं ये घरेलू नुस्खे
कॉफी और दही
इसके लिए एक बड़े चम्मच में कॉफी पाउडर लें और इसे एक चम्मच दही में मिलाकर अच्छी तरह चला लें। इसके बाद तैयार पेस्ट को हाथों की मदद से गर्दन, कोहनी और घुटनों पर लगाकर करीब 5 से 7 मिनट के लिए स्क्रब करें। अब, 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही स्किन पर लगा रहने दें और तय समय बाद किसी गीले कपड़े की मदद से स्किन को साफ कर लें। बेहतर नतीजों के लिए आप हफ्ते में 3 से 4 बार इस नुस्खे को ट्राई कर सकते हैं।
दरअसल, कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को कई तरह के बैक्टीरिया से बचाने के साथ-साथ दाग धब्बों को दूर करने और त्वचा की रंगत को सुधारने में मदद करते हैं। वहीं, दही स्किन की मृत कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करने में मददगार है, जिससे स्किन की चमक को बढ़ावा मिलता है। इसके अलावा दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो भी स्किन को ग्लो करने में मदद करते हैं।
हल्दी और दही
कोहनी, घुटने और गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए हल्दी और दही का मिश्रण भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको आधा कप दही लेना है और इसमें बस दो चुटकी हल्दी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है। अब इसे अच्छे से चलाने के बाद प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। तय समय बाद गीले कपड़े की मदद से स्किन को साफ कर लें। आप चाहें तो इसके बाद ठंडे पानी से उस हिस्से को धो भी सकते हैं। इस तरीके को हफ्ते में 2 से 3 बार अपनाने से भी आपको जल्द कमाल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं। हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण भी 14.16% तक पिगमेंटेशन, ब्लैक स्पॉट, दाग-धब्बे आदि की समस्या में छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
शहद, नमक और नींबू का रस
2 से 3 चम्मच नींबू का रस लें और उसमें 2 चम्मच शहद और एक चम्मच नमक मिला लें। सभी चीजों को आपस में सही तरह मिलाने के बाद 10 मिनट के लिए अपनी कोहनी या घुटना या जहां भी कालापन है वहां लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें, इसके बाद उस हिस्से को धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें। ऐसा आपको हफ्ते में 2 बार करना है। इससे भी आपको जल्द फर्क देखने को मिलेगा।
बता दें कि नमक में प्राकृतिक एक्सफोलिएंट गुण मौजूद होता हैं। ये डेड स्किन को बाहर निकालने में मददगार है। वहीं, नींबू का रस एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है, जो जिद्दी टैन को हटाने और त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करता है। इन सब के अलावा शहद में मौजूद एंजाइम भी त्वचा को एक्सफोलिएट करने और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाकर खुरदुरी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करते हैं।
