Dark underarm: अंडरआर्म्स का कालापन कई बार शर्मिंदगी का कारण बनता है। हम अपनी बॉडी पर तो ध्यान देते हैं लेकिन अंडरआर्म्स की खूबसूरती को नजरअंदाज कर देते हैं। कई बार हम गलती से स्लीव लेस ड्रेस पहन लें तो दोस्तों के सामने हाथों को इधर उधर करने तक में शर्मिंदगी होती है। बगलों का कालापन एक ऐसी परेशानी है जिसके लिए कई कारण जिम्मेदार हैं। अक्सर डार्क अंडरऑर्म्स के लिए पसीना और बगलों में होने वाली हेयर ग्रोथ को ही जिम्मेदार माना जाता है। इन दोनों कारणों की वजह से बगलों में बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं जो बगलों को काला कर देते हैं।
बगलों के काला होने के पीछे डियोडरेंट का ज्यादा इस्तेमाल और मेडीकल कंडीशन भी जिम्मेदार है। डाइबिटीज, मोटापा, पोलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम ,स्मोकिंग और रेजर का बगलों पर ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से भी बगलों की स्किन डार्क होने लगती है।
आप भी अंडर आर्म्स के कालेपन से परेशान हैं तो कुछ खास होम रेमेडीज का इस्तेमाल करें। कुछ घरेलू नुस्खे बगलों का कालापन दूर करने में बेहद असरदार होते हैं। आइए जानते हैं कि बगलों का कालापन कैसे दूर करें।
खीरा से करें स्किन का कालापन दूर
खीरा ना सिर्फ सेहत के लिए उपयोगी है बल्कि स्किन के लिए भी उपयोगी है। अगर आप अंडर आर्म्स के कालेपन से परेशान हैं तो आप खीरे का इस्तेमाल करें। कई विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर खीरा स्किन का कालापन दूर करता है। खीरे का इस्तेमाल करने के लिए आप खीरे को स्लाइस में काट लें और उसे अंडर आर्म्स पर रगड़े। 5-6 मिनट तक स्किन पर खीरे का जूस लगाए और उसके बाद अंडर आर्म्स को वॉश कर लें। हफ्ते में दो दिन इसका इस्तेमाल करने से आपकी काली अंडरआर्म्स का रंग साफ हो जाएगा।
एलोवेरा जेल से करें मसाज
औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल डार्क अंडरआर्म्स को ब्राइट करने में बेहद असरदार है। इसका स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन की रंगत में सुधार आता है और स्किन की कई समस्याएं भी दूर होती हैं। इसके जीवाणुरोधी गुण अंडर आर्म्स के दाग को हल्का करने में मदद करते हैं। एलोवेरा जेल को अंडरआर्म्स पर लगाएं और इसे 10-15 मिनट तक बगलों में लगा रहने दें। 15 मिनट बाद बगलों को पानी से वॉश कर लें आपकी डार्क अंडर आर्म्स की रंगत में निखार आ जाएगा।
बेकिंग सोडा और नींबू से करें मसाज
बेकिंग सोडा स्किन पर नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है। सोडे के साथ नींबू का इस्तेमाल करने से इसके गुण बढ़ जाते हैं। नींबू और सोडा स्किन से मेल काटता है और डार्क बगलों को साफ करता है। नींबू और सोडा का इस्तेमाल करने के लिए आप एक चम्मच बेकिंग सोडा और नींबू मिलाएं और दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। तैयार पेस्ट को बगलों में 5 मिनट तक लगाएं फिर गुनगुने पानी से बगलों को वॉश कर लें। हफ्ते में दो से तीन बार इस तरीके को अपनाएं डार्क अंडरआर्म्स का रंग लाइट हो जाएगा।