ब्लैकहेड्स एक ऐसी समस्या है, जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। बढ़ते प्रदूषण और धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से अधिकतर लोगों के चेहरे के कुछ हिस्सों जैसे नाक, गाल या चिन पर ब्लैक हेड्स (कील) होने लगते हैं, जो दिखने में बेहद भद्दे लगते हैं। साथ ही इनके चलते आपकी स्किन भी बेहद रफ हो जाती है। ऐसे में लोग हफ्ते में एक बार पार्लर जाकर क्लीनअप कराने को मजबूर हो जाते हैं।

हालांकि, अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो बता दें कि अब इसके लिए आपको पार्लर जाकर अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। इससे अलग आप चाहें तो घर पर ही कुछ आसान नुस्खों को अपनाकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

यहां हम आपको 2 ऐसे तरीके बता रहे हैं, जो जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

नींबू का रस, हल्दी और दालचीनी

ब्लैकहेड्स का सफाया करने में नींबू का रस, हल्दी पाउडर और दालचीनी पाउडर आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए एक बड़े चम्मच में दालचीनी पाउडर लें, इसके बाद इसमें एक चुटकी हल्दी और 3 से चार बूंद नींबू का रस मिलाकर हल्का गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब, इस पेस्ट को उंगलियों की मदद से नाक और ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए सूखने दें। तय समय पर हल्के गीले कपड़े या कॉटन की मदद से इसे साफ कर लें।

दरअसल, हल्दी में एंटी-बैक्टेरियल, एंटी-सेप्टिक और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो स्किन को किसी भी तरह के इंफेक्शन या बैक्टेरिया से बचाते हैं। वहीं, दालचीनी में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने वाले गुण मौजूद होते हैं। ऐसे में ये त्वचा के छिद्रों को कसती है। इसके अलावा नींबू भी रोमछिद्रों को टाइट करने का काम करता है, जिससे ब्लैकहेड्स दोबारा नहीं हो पाते हैं। ऐसे में हफ्ते में 2 से 3 बार इस तरीके को अपनाने से आपको कमाल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं।

हल्दी और शहद

हल्दी और शहद भी इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए 2 से 3 चम्मच शहद में आधी मात्रा में हल्दी मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को फेस मास्क की तरह ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर लगाएं। करीब 20 मिनट के लिए पेस्ट को ऐसे ही लगा रहने दें। इसके बाद सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए मास्क को हटा लें। हफ्ते में 2 से 3 बार इस तरीके को अपनाने से भी आप जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं।

शहद त्वचा को नमी प्रदान करने का काम करता है, जिससे ब्लैकहेड्स का सफाया करने में आसानी हो जाती है। इसके अलावा ये कीटाणुओं को दूर रखने में भी मददगार है। बेहतर नतीजों के लिए आप इस मास्क में भी दो से 3 बूंद नींबू का रस मिला सकते हैं। इस तरह ये दो बेहद आसान तरीके ना केवल आपका पार्लर का खर्चा बचाने में मदद करेंगे, बल्कि इन्हें अपनाने से आपकी स्किन भी अधिक साफ और ग्लोंइग नजर आएगी।