CJI Gavai News: भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई रविवार को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं और अपने छह महीने से ज्यादा के कार्यकाल के दौरान उन्होंने न्यायिक प्रतिनिधित्व को मजबूत करने और अहम कानूनी सुधारों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। सीजेआई गवई के कार्यकाल के दौरान देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में अनुसूचित जाति वर्ग के 10 न्यायाधीशों, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के 11 न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई।

मुख्य न्यायाधीश गवई के नेतृत्व वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश भर के अलग-अलग हाईकोर्ट में जजों के तौर पर नियुक्ति के लिए 129 उम्मीदवारों की सिफारिश केंद्र सरकार को की। इनमें से सरकार ने 93 नामों को मंजूरी दी। CJI गवई के कार्यकाल के दौरान जिन सुप्रीम कोर्ट में जिन पांच जजों की नियक्तियां हुईं, उनमें जस्टिस एनवी अंजारिया, जस्टिस विजय बिश्नोई, जस्टिस एएस चंदुरकर, जस्टिस आलोक अराधे और जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली शामिल हैं।

सीजेआई गवई ने क्यों व्यक्त किया खेद

सीजेआई गवई ने सुप्रीम कोर्ट में किसी भी महिला न्यायाधीश को पदोन्नत नहीं कर पाने पर खेद व्यक्त किया। जस्टिस गवई ने कहा, “मुझे खेद है कि मैं सुप्रीम कोर्ट में एक महिला न्यायाधीश नहीं ला सका, लेकिन हमने महिला न्यायाधीशों की सिफारिश की थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के वकील भी शामिल थे। निश्चित रूप से यहां वह भी मौजूद हैं जो पहली महिला सीजेआई (जस्टिस बीवी नागरत्ना) बनेंगी।”

ये भी पढे़ं: ‘अपने ही समुदाय की नाराजगी झेलनी पड़ी…’, विदाई समारोह में ऐसा क्यों बोले CJI बीआर गवई?

वह 18 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के लेडीज बार रूम में आयोजित विदाई समारोह में बोल रहे थे। वरिष्ठ वकील महालक्ष्मी पावनी द्वारा आयोजित इस समारोह में 17 न्यायाधीशों ने भाग लिया। पावनी ने मुख्य न्यायाधीश गवई को सम्मानित किया और कहा कि उनका नेतृत्व विनम्रता, सुगमता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता से युक्त है।

मुख्य न्यायाधीश गवई ने अपने समापन भाषण में कहा, “मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं। मुझे आमंत्रित करने के लिए सुश्री पावनी का धन्यवाद करता हूं और यह दिल्ली में मेरी पहली विदाई समारोह है। हालांकि, पहली विदाई समारोह मुझे इलाहाबाद में न्यायमूर्ति विक्रम नाथ ने दिया था। आमतौर पर मैं अदालत में अपना संतुलन नहीं खोता, लेकिन अगर अनजाने में कभी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं क्षमा चाहता हूं।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…