दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम अब ध्वस्त होकर स्पोर्ट्स सिटी बनेगा। सरकार ने 1982 एशियाई खेलों और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के गवाह इस स्टेडियम को तोड़कर सभी खेलों के आयोजन स्थल और एथलीटों के लिए आवास बनाने की योजना बनाई है। इस पर 961 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। अभी यह योजना विचार-विमर्श के चरण में है, जिसमें दोहा जैसे स्पोर्ट्स सिटी के मॉडल का अध्ययन किया जा रहा है।